Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी हत्याकांड के लतीफपुर से जुड़े तार, मुख्य साजिशकर्ता आकाश राजपूत गिरफ्तार

Madhya Pradesh Indore Couple Case Update; शिलॉन्ग में हुए हाई प्रोफाइल राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। मुख्य आरोपी आकाश को लतीफपुर से गिरफ्तार किया गया है।

Indore Honeymoon Mystery Raja Sonam Raghuvanshi Boyfriend zxc

हाइलाइट्स

  • राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी पर साजिश का आरोप
  • लतीफपुर से मुख्य आरोपी आकाश राजपूत गिरफ्तार
  • सोनम गाजीपुर में बदहवास हालत में हुई बरामद

Raja Raghuvanshi Murder: मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में हुए हाई प्रोफाइल राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए खुलासे से सनसनी फैल गई है। मामले की जांच कर रही मेघालय पुलिस ने इस हत्याकांड के तार उत्तर प्रदेश के लतीफपुर जिले से जुड़ने की पुष्टि की है। पुलिस ने लतीफपुर के मेहरौनी थाना क्षेत्र के चौकी गांव से मुख्य आरोपी आकाश राजपूत को हिरासत में लिया है और पूछताछ के बाद उसे मेघालय ले जाया गया है।

पत्नी बनी साजिशकर्ता, प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

publive-image

जानकारी के मुताबिक, इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश उसकी पत्नी सोनम ने रची थी। सोनम का शादी से पहले किसी युवक से प्रेम संबंध था और शादी के बाद उसने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसी योजना के तहत सोनम ने अपने पति राजा को 20 मई को हनीमून के बहाने मेघालय ले गई। 22 मई को पूजा के बाद दोनों लापता हो गए और 2 जून को राजा की लाश एक गहरी खाई में मिली।

हत्या में शामिल रहे तीन युवक, इंदौर से पहुंचे थे मेघालय

[caption id="attachment_835281" align="alignnone" width="806"]publive-image मुख्य आरोपी आकाश राजपूत[/caption]

पुलिस जांच में सामने आया कि आकाश राजपूत, आनंद और विक्की – तीनों युवक इंदौर से मेघालय पहुंचे थे और धारदार हथियार से हमला कर राजा रघुवंशी की हत्या कर दी। हत्याकांड के बाद सोनम फरार हो गई थी। सोमवार को वह गाजीपुर जिले में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और वन स्टॉप सेंटर में रखा गया।

आकाश राजपूत की गिरफ़्तारी 

रविवार रात 11 बजे मेघालय पुलिस ने लतीफपुर जिले के चौकी गांव में छापा मारकर आकाश राजपूत को हिरासत में लिया। वह बीबीए की पढ़ाई कर रहा था और बताया जा रहा है कि उसकी दोस्ती राजा रघुवंशी से थी। हालांकि, सोनम और आकाश के बीच किसी प्रकार के संबंध की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है और इसकी जांच जारी है। आकाश के पिता, भाई और चचेरे भाई को भी पूछताछ के लिए उठाया गया था लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

पुलिस का बयान

एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने पुष्टि करते हुए बताया कि मेहरौनी कोतवाली क्षेत्र के चौकी गांव से एक युवक को मेघालय पुलिस हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई है।

Ambedkar Nagar Kanungo: कानूनगो मयाराम यादव पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप, लोकायुक्त ने भेजा अंतिम नोटिस 

UP Ambedkar Nagar Kanungo Lokayukta Notice Case zxc

अम्बेडकरनगर के जलालपुर तहसील में तैनात कानूनगो मयाराम यादव एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का गंभीर आरोप लगा है, जिसके चलते लोकायुक्त कार्यालय ने उन्हें अंतिम नोटिस जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article