हाइलाइट्स
- इंदौर में हिट एंड रन
- शराबी प्रोफेसर ने 6 लोगों को कार से रौंदा
- हादसे में एक की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल
Indore Hit And Run: इंदौर में एक प्रोफेसर ने 6 लोगों को कार से रौंद दिया। हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वैष्णव अकेडमी का प्रोफेसर आशुतोष सतपथी नशे में धुत होकर कार चला रहा था। भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा।
महावर नगर में हुआ हादसा
इंदौर के महावर नगर में एक्सीडेंट हुआ। प्रोफेसर आशुतोष सतपथी महू नाका की ओर से आ रहा था। उसने टू-व्हीलर वालों को टक्कर मार दी। स्कूटी से जा रही सरोज देवी दुबे की मौके पर मौत हो गई। सरोज के साथ उनकी पोती खुशी भी बैठी थी। हादसे में दो अन्य युवतियां भी घायल हुईं हैं।
पुलिस ने क्या कहा ?
SI सुदिप्ता ने बताया कि मौके से प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं कार को भी जब्त कर लिया है। प्रोफेसर आशुतोष सतपथी शराब के नशे में ड्राइविंग कर रहा था।
ये खबर भी पढ़ें: बागेश्वर धाम Vs पंडोखर सरकार: पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बयानबाजी पं. गुरुशरण शर्मा को पड़ सकती है भारी, जानें कैसे
प्रोफेसर ने हादसे पर दी सफाई
प्रोफेसर आशुतोष सतपथी का कहना है कि वो ब्रेक दबा रहा था, लेकिन अचानक एक्सीलेटर दब गया। गाड़ी ने रफ्तार पकड़ ली और लोग उसकी चपेट में आ गए।