इंदौर की हाईकोर्ट वकील अभिजीता राठौर ने ब्रेन डेड के बाद किया अंगदान: पति ने पहनाया मंगलसूत्र कर दी भावुक विदाई

Abhijita Rathore Organ Donation: जुपिटर हॉस्पिटल में माहौल बेहद भावुक हो गया, जब पति प्रवीण राठौर ने पत्नी को अंतिम बार मंगलसूत्र पहनाकर विदाई दी।

इंदौर की हाईकोर्ट वकील अभिजीता राठौर ने ब्रेन डेड के बाद किया अंगदान: पति ने पहनाया मंगलसूत्र कर दी भावुक विदाई

हाइलाइट्स

  • अभिजीता राठौर ने ब्रेन डेड के बाद किया अंगदान
  • भावुक विदाई में पति ने पहनाया मंगलसूत्र
  • लंग्स इंफेक्शन से शुरू हुई थी परेशानी

Abhijita Rathore Organ Donation: इंदौर की जानी-मानी हाईकोर्ट वकील अभिजीता राठौर ने जीवन के अंतिम क्षणों में भी मानवता की मिसाल पेश की। रविवार को उनके ब्रेन डेड घोषित होने के बाद परिवार ने अंगदान का निर्णय लिया। इसके लिए शहर का 65वां ग्रीन कॉरिडोर  बनाया गया। इस कॉरिडोर के जरिए अभिजीता का लिवरऔर दोनों किडनियां इंदौर के तीन बड़े अस्पतालों  सीएचएल हॉस्पिटल , जुपिटर हॉस्पिटल और चोइथराम हॉस्पिटल में ट्रांसप्लांट के लिए पहुंचाई गईं।

अभिजीता की एक बेटी और बेटा है।

 भावुक विदाई में पति ने पहनाया मंगलसूत्र

जुपिटर हॉस्पिटल में माहौल बेहद भावुक हो गया, जब पति प्रवीण राठौर ने पत्नी को अंतिम बार मंगलसूत्र पहनाकर विदाई दी। इसके बाद अस्पताल स्टाफ और सेवादारों की मौजूदगी में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुस्कान ग्रुप पारमार्थिक ट्रस्ट के सेवादार जीतू बगानी और संदीपन आर्य ने बताया कि अंगदान की पूरी प्रक्रिया रातभर चली। लिवर और किडनी के सफल ट्रांसप्लांट के बाद कई मरीजों को नया जीवन मिला।

यह भी पढ़ें: Bihar Election2025: पटना में पीएम मोदी का रोडशो शुरू, महिलाओं ने अपनी बालकनी से उतारी मोदी की आरती

लंग्स इंफेक्शन से शुरू हुई थी परेशानी

भाई अभिजीत सिंह राठौर के अनुसार, 25 अक्टूबर को अभिजीता को लंग्स इंफेक्शन हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ब्रेन में ब्लड क्लॉट बनने से उनकी हालत बिगड़ती गई और 1 नवंबर को डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया।

ये तस्वीर अभिजीता ने इलाज के दौरान बनाई थी।

कानूनी जगत में बनाई थी अलग पहचान

अभिजीता राठौर ने अपने भाई की मदद से जिला कोर्ट और हाईकोर्ट में वकालत की शुरुआत की थी। अपनी सादगी, मेहनत और कानूनी ज्ञान से उन्होंने वकालत जगत में अलग पहचान बनाई। उनके पति प्रवीण राठौर रेलवे कॉन्ट्रेक्टर हैं। परिवार में 13 वर्षीय बेटी पर्णिका और 5 वर्षीय बेटा अभिरत्न है। उनके बड़े भाई अभिजीत सिंह राठौर इंदौर में लोक अभियोजक हैं, जबकि पिता रतन सिंह राठौर लोक अभियोजन विभाग में डिप्टी डायरेक्टर रह चुके हैं। माता गिरिबाला राठौर शिक्षाविद हैं।

सिंगरौली में मंत्री-सांसद का विरोध: आत्मनिर्भर यात्रा के दौरान बिजली, पानी, सड़क को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन

Singrauli Women Protest

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की चितरंगी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत झोखो में आत्मनिर्भर यात्रा के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह और सीधी-सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के सामने जमकर विरोध किया। महिलाओं ने बुनियादी सुविधाओं की कमी पर नाराजगी जताई और नारेबाजी की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article