Indore: 17 सितंबर को पीएम के जन्मदिन पर इंदौर में हेल्थ कैंप, जरूरतमंदों की होगी फ्री सर्जरी

Indore: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इंदौर के मां कनकेश्वरी देवी गरबा परिसर में मेगा हेल्थ कैंप लगाया जाएगा।

Indore: 17 सितंबर को पीएम के जन्मदिन पर इंदौर में हेल्थ कैंप, जरूरतमंदों की होगी फ्री सर्जरी

Indore: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इंदौर के मां कनकेश्वरी देवी गरबा परिसर में मेगा हेल्थ कैंप लगाया जाएगा। 17 सितंबर को लगने वाले मेगा कैंप के पहले चरण में 50 हज़ार से ज्यादा लोगों का मुफ्त इलाज होगा। कैंप में सर्जरी करने के साथ दवाएं भी फ्री बांटी जाएगी।

चश्मे और व्हील चेयर भी दी जाएगी

इंदौर विधानसभा क्षेत्र 2 और 3 के लोगों के लिए ये मेगा हेल्थ कैंप लगाया जाएगा। स्क्रीनिंग के बाद एक लाख से ज्यादा लोगों का चेकअप कर उन्हें बीमारी के हिसाब से बांटा गया है।

पीड़ितों को दवाएं, कान की मशीन, चश्मे, कृत्रिम अंग और व्हील चेयर भी दी जाएगी। कैम्प के लिए ऐसे लोगों की लिस्ट भी बनाई गई है जो गंभीर रोगी है और जिन्हे सर्जरी की जरूरत है। कैंप का दूसरा और तीसरा चरण भी रखा जाएगा।

भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला ने मेगा हेल्थ कैंप को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर का शुभारंभ महामंडलेश्वर संत साध्वी कनकेश्वरी देवी करेंगी। इस अवसर कर कई साधु संत भी उपस्थित रहेंगे।

गंभीर रोगियों की भी निशुल्क सर्जरी

भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मेडिकल टीम के साथ 1 लाख 37 लोगों की स्क्रीनिंग, परीक्षण किया गया। शिविर के लिए बनाए गए विशाल वॉटर प्रूफ डोम में रजिस्ट्रेशन, ओपीडी, परीक्षण, दवा वितरण, जांच, सर्जरी के परीक्षण आदि की सुविधा होगी।

डोम में 145 कक्षों में देश विदेश के विख्यात 170 डॉक्टर्स उपस्थित रहेंगे। शिविर में ईसीजी, इको, मेमोफ्राफी, बीएमडी, पीएफटी, सोनोग्राफी, दांत एक्स रे आदि की सुविधा भी रहेगी। फिलहाल स्क्रीनिंग के बाद मरीजों का वर्गीकरण किया गया है और उसके अनुसार ही उपचार किया जाएगा।

शिविर में ऐसे लोगों की सूची भी बनाई गई है जो गंभीर रोगी है और जिन्हे सर्जरी की जरूरत है। शिविर में कैंसर, हृदय, किडनी, हड्डी, फेफड़े, नेत्र, चर्म एवं दांत रोग, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी, स्त्री और शिशु रोग होने पर निशुल्क सर्जरी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: 

Aaj Ka Mudda: कैंडिडेट पर किचकिच! कांग्रेस में टिकट पर मंथन, हारे प्रत्याशी को टिकट नहीं?

Aaj Ka Mudda: कांग्रेस को जल्दी नहीं! टिकट को लेकर कांग्रेस क्लियर, सर्वे पर ही करेगी टिकट तय

Hindi Current Affairs MCQs: 15 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Viral Video: विराट कोहली की वॉटर बॉय अवतार में मजेदार दौड़ हुई वायरल, देखें वीडियो

Bhopal News: 16 सितंबर को 25 इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, यहां देखे जगहों के नाम

indore news, free health camp, health camp in indore, health camp, pm, narendra modi, pm modi, pm modi birthday

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article