/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Indore-News-1-4.webp)
हाइलाइट्स
BJP विधायक के पोते ने की आत्महत्या
पुलिस ने शव को पहुंचाया अस्पताल
सुसाइड के पीछे आ रहा दोस्ती का कारण
Indore News: इंदौर के गांधी नगर में खिलचीपुर के विधायक के पोते ने सोमवार देर रात सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम विजय है।
विजय खिलचीपुर से बीजेपी विधायक हजारीलाल दांगी का पोता था। इंदौर में रहकर LLB की पढ़ाई कर रहा था। सुसाइड के पीछे दोस्ती का कारण सामने आ रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सुसाइड नोट में मन-मर्जी से जान देने की कही बात
विधायक के पोते ने सुसाइड करने से पहले 2 पेज का सुसाइड नोट लिखा। जिसमें मन-मर्जी से जान देने की बात कही है। साथ ही लिखा कि मम्मी-पापा ध्यान रखना।
इसके साथ परिवार और दोस्तों को लेकर बातें लिखी। फिलहाल सुसाइड नोट में (Indore News) आत्महत्या का कोई कारण सामने नहीं आया है।
पिता बिल्डर, भाई कर रहा MBA की पढ़ाई
बता दें कि मृतक विजय के पिता बापूलाल दांगी बिल्डर हैं। खिलचीपुर में पुश्तैनी (Indore News) में खेती भी है।
बापूलाल के 2 बेटे हैं। बड़ा बेटा MBA कर रहा है। वो जहां रहता है, वहां 2 लड़कियां भी पेइंग गेस्ट हैं। विजय किसी से ज्यादा बात नहीं करता था।
ये खबर भी पढ़ें: MP Board Original Marksheet 2024: 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us