इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 350 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी के भाव में 400 रुपये प्रति किलो ग्राम की कमी हुई। जानकारी के मुताबिक स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 350 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव में 400 रुपये प्रति किलो ग्राम की कमी के बारे में कारोबारियों ने जानकारी दी। कारोबारियों के अनुसार मूल्यवान धातुओं के औसत भाव – सोना 51800 रुपये प्रति 10 ग्राम,चांदी 58200 रुपये प्रति किलोग्राम,चांदी सिक्का 850 रुपये प्रति नग रहा।
मूंग के भाव में कमी
वहीं इंदौर में स्थानीय संयोगिता गंज अनाज मंडी में शनिवार को मूंग के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी दर्ज की गई। मसूर 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी। अनाज मंडी में दीपावली मुहूर्त सौदे हुए।दलहन चना (कांटा) 4850 से 4875,मसूर 6700 से 6750,तुअर (अरहर) निमाड़ी (नई) 6700 से 7300, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 7600 से 7800, तुअर (कर्नाटक) 7800 से 8100,मूंग 7000 से 7300, मूंग हल्की 5900 से 6500, नई मूंग बारिश 6800 से 7400, उड़द 7300 से 7500, हल्का उड़द 3000 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।दालतुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 10000 से 10100तुअर दाल फूल 10500 से 10700, तुअर दाल बोल्ड 11000 से 11700,आयातित तुअर दाल 9500 से 9700,चना दाल 6000 से 6500,मसूर दाल 7850 से 8150,मूंग दाल 9050 से 9350,मूंग मोगर 9650 से 9950, उड़द दाल 8600 से 8900, उड़द मोगर 8900 से 9200 रुपये प्रति क्विंटल।चावलबासमती (921) 10500 से 11500,तिबार 8500 से 9500,दुबार 7500 से 8000,मिनी दुबार 6500 से 7500,मोगरा 4000 से 6000, बासमती सैला 7500 से 9500, कालीमूंछ 7500 से 8000राजभोग 6800 से 7000,दूबराज 3500 से 4500,परमल 2550 से 2700, हंसा सैला 2500 से 2675, हंसा सफेद 2450 से 2500, पोहा 4200 से 4600 रुपये प्रति क्विंटल।
शक्कर में मांग बढ़िया
इंदौर में 29 अक्टूबर (भाषा) स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शनिवार को शक्कर में मांग बढ़िया रही। कारोबारी सूत्रों के मुताबिक शक्कर में छह गाड़ी की आवक हुई।शक्करशक्कर 3680 से 3720, शक्कर (एम) 3760 से 3800 रुपये प्रति क्विंटल। खोपरा गोलाखोपरा गोला 158 से 178 रुपये प्रति किलोग्राम।खोपरा बूरा 1900 से 3175 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।हल्दीहल्दी (खड़ी) सांगली 160 से 162, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 100 से 120, पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम।साबूदानासाबूदाना 5500 से 7000, पैकिंग में 7200 से 7300 रुपये प्रति क्विंटलआटा-मैदागेहूं आटा 1480, मैदा 1540, रवा 1650, चना बेसन 3250 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।
जरूर पढ़ें- Khargone Tanker Blast : टैंकर धमाके में एक और मौत, तीन पर पहुंची जान गंवाने वालों की संख्या
जरूर पढ़ें- Bhopal Viral Video Case : ई-रिक्शा स्टंटबाजों को तलाश रही ट्रैफिक पुलिस, डीसीपी ने दिया बयान, देखें वीडियो
जरूर पढ़ें- Agniveer Bharti Rally : अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए विशेष टिकिट काउंटर की सुविधा
जरूर पढ़ें- MP foundation day : सरकारी दफ्तरों में रहेगी आधे दिन की छुट्टी
जरूर पढ़ें- Indore Breaking News : सब्जी व्यापारियों ने चोरी के आरोपियों को दी तालिबानी सजा, देखें वीडियो
जरूर पढ़ें- increased grade pay : सरकार का तोहफा, ग्रेड पे बढ़ा, खते में बढ़कर आएगी राशि