Indore Gold Rate: इंदौर में गोल्ड रेट में तेजी, सोना 175 रुपए बढ़कर 96,000 हुआ,चांदी के दाम में स्थिरता, जानिए नई कीमतें

Indore Gold Rate: 30 मई 2025 को अमेरिकी टैरिफ नीति और कोर्ट के फैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय बुलियन बाजार में तेजी देखने को मिली। भारत में भी सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ। इंदौर में सोना महंगा हुआ, जबकि चांदी के भाव स्थिर या मामूली बढ़त के साथ बने रहे।

Indore Gold Rate: इंदौर में गोल्ड रेट में तेजी, सोना 175 रुपए बढ़कर 96,000 हुआ,चांदी के दाम में स्थिरता, जानिए नई कीमतें

Indore Gold Rate: अमेरिका में ट्रंप प्रशासन की टैरिफ नीति पर अनिश्चितता और कोर्ट के टैरिफ एजेंडे को अस्थायी रूप से बहाल किए जाने से सोने-चांदी के दामों में असर देखा गया। शुक्रवार 30 मई को अंतरराष्ट्रीय और भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में सुधार हुआ। निवेशकों ने इसे एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में चुना, जिससे कीमतों में उछाल आया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में

शुक्रवार 30 मई को COMEX पर सोने का वायदा 3278 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो दिन का औसत मूल्य था। इसका उच्चतम स्तर 3293 डॉलर और न्यूनतम 3245 डॉलर रहा। चांदी भी 32.93 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही, जिसका उच्चतम स्तर 33.22 डॉलर और न्यूनतम 32.87 डॉलर दर्ज किया गया।

भारतीय बाजार में दामों में तेजी

भारत में भी सोने की कीमतों में तेजी रही। इंदौर में सोना केडबरी 175 रुपए बढ़कर 96,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 97,600 रुपए प्रति किलो पर स्थिर रही। उज्जैन में भी सोना और चांदी की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी रही, केडबरी 96,300 और चांदी 98,000 प्रति किलो रही। जानें गोल्ड रेट

  • 22 कैरेट सोना: 89,300 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • सोना RTGS: 97,800 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • चांदी RTGS: 98,700 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • चांदी टंच: 97700 रुपए प्रति किलो
  • चांदी सिक्का: 1,110 रुपए प्रति नग

ये खबर भी पढ़ें...FOC Team: अब आंधी-बारिश में भी नहीं जाएगी बिजली, 24 घंटे काम करेगी स्पेशल टीम, विद्युत वितरण कंपनी ने की बड़ी पहल

बड़े शहरों में सोने की कीमतें (30 मई 2025)

  • दिल्ली- 97,460 24 कैरेट (₹/10 ग्राम)
  • मुंबई- ₹97,310 24 कैरेट (₹/10 ग्राम)
  • इंदौर- ₹96,000 24 कैरेट (₹/10 ग्राम)
  • उज्जैन- ₹97,800 24 कैरेट (₹/10 ग्राम)

कैसे तय होती है सोने की कीमत?

भारत में सोने की कीमतें मुख्यतः इन कारकों पर निर्भर करती हैं,

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार का रुख
  • डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति
  • सरकारी आयात शुल्क और टैक्स
  • शादी-त्योहारों में मांग में बढ़ोतरी
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

विपक्ष के नेता राहुल गांधी 3 जून को आएंगे भोपाल: AICC ऑब्जर्वर से करेंगे बातचीत, भितरघातियों को मार्क करेगी कांग्रेस

publive-image

Rahul Gandhi Bhopal visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 3 जून को भोपाल के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी के दौरे के ठीक दो दिन बाद होने वाले राहुल गांधी के इस दौरे को कांग्रेस के संगठनात्मक सशक्तिकरण के तौर पर देखा जा रहा है। राहुल गांधी AICC पर्यवेक्षकों, प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों से संवाद करेंगे। कांग्रेस में संगठनात्मक पुनर्गठन और भितरघातियों को बाहर निकालने की प्रक्रिया भी तेज होगी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article