इंदौर से गाजियाबाद के लिए पहली सीधी फ्लाइट शुरू: दिल्ली-NCR जाने वालों को मिलेगा नया विकल्प, जानें फ्लाइट शेड्यूल

Indore Ghaziabad Direct Flight: इंदौर से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए पहली बार सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है। इससे दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

इंदौर से गाजियाबाद के लिए पहली सीधी फ्लाइट शुरू: दिल्ली-NCR जाने वालों को मिलेगा नया विकल्प, जानें फ्लाइट शेड्यूल

Indore Ghaziabad Direct Flight: इंदौर के यात्रियों के लिए अब दिल्ली और एनसीआर पहुंचना अब और भी आसान हो गया है। आज यानी 20 जुलाई से इंदौर से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए पहली सीधी फ्लाइट की शुरुआत हो गई है। इस रूट पर उड़ान का संचालन इंडिगो एयरलाइंस कर रही है, जिसकी घोषणा कंपनी ने एक महीने पहले ही कर दी थी।

दिल्ली और नोएडा की यात्रा होगी सुगम

publive-imageहिंडन एयरपोर्ट, गाजियाबाद में स्थित है और दिल्ली से मात्र 20 किलोमीटर तथा नोएडा से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर है। इस सीधी उड़ान से अब इंदौर से दिल्ली-एनसीआर (गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा) जाने वाले यात्रियों को एक नया और सुविधाजनक विकल्प मिलेगा। विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए राहत होगी जो दिल्ली एयरपोर्ट की भीड़ से बचना चाहते हैं।

यूपी से इंदौर का सीधा हवाई संपर्क

ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादोन ने बताया कि यह उड़ान इंदौर से गाजियाबाद के लिए पहली सीधी हवाई सेवा है। इसके शुरू होने से इंदौर का उत्तर प्रदेश के दो शहरों गाजियाबाद और लखनऊ से सीधा संपर्क हो जाएगा। अभी तक इंदौर से यूपी के लिए केवल लखनऊ की फ्लाइट ही उपलब्ध थी।

उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। इस पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए नोएडा में जेवर एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है और हिंडन एयरपोर्ट से नई उड़ानों की शुरुआत की जा रही है। इससे यात्रियों को एक वैकल्पिक विकल्प मिलेगा।

ये है फ्लाइट शेड्यूल और किराया

इंडिगो इस रूट पर 72 सीटर एटीआर विमान का संचालन करेगी और यात्रियों के लिए तीन प्रकार के किराए निर्धारित किए गए हैं:

  • सेवर: 5,033
  • फ्लेक्सी प्लस: 5,924
  • सुपर 6E: 7,062

फ्लाइट टाइमिंग्स

  • हिंडन से इंदौर: दोपहर 2:10 बजे उड़ान भरकर 3:30 बजे पहुंचेगी।
  • इंदौर से हिंडन: शाम 4:00 बजे रवाना होकर 5:20 बजे पहुंचेगी।

1 अगस्त से तीन शहरों की उड़ानें होंगी बंद

बतादें कि जहां एक ओर नई उड़ान की शुरुआत हो रही है, वहीं दूसरी ओर 1 अगस्त से इंदौर एयरपोर्ट से तीन शहरों नासिक, उदयपुर और जोधपुर के लिए सीधी उड़ानें बंद की जा रही हैं। ये सभी फ्लाइट्स इंडिगो द्वारा संचालित की जा रही थीं और अब उनकी बुकिंग भी बंद कर दी गई है।

इसके अलावा, इससे पहले इंडिगो ने कोलकाता और जम्मू की सीधी उड़ानें भी बंद कर दी थीं। इन रूट्स पर अब यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट्स का सहारा लेना पड़ेगा, जिससे यात्रा समय और खर्च दोनों बढ़ेंगे।

बंद की जा रही प्रमुख उड़ानें

जोधपुर (6E-7358/7359)

इंदौर से सुबह 10:40 बजे उड़ान, जोधपुर 12:20 बजे पहुंचती थी। वापसी में दोपहर 12:45 बजे जोधपुर से उड़ान भरकर 1:15 बजे इंदौर लौटती थी।

उदयपुर (6E-7348/7424)

इंदौर से दोपहर 2:40 बजे रवाना होकर 3:40 बजे उदयपुर पहुंचती थी, फिर शाम 4:20 बजे वापस उड़ान भरकर 5:25 बजे इंदौर आती थी।

नासिक (6E-7109/7155)

इंदौर से दोपहर 2:45 बजे उड़ान, नासिक 3:55 बजे पहुंचती थी। वापसी में 4:15 बजे नासिक से रवाना होकर 5:25 बजे इंदौर लौटती थी। गौरतलब है कि 1 जुलाई से ही इंडिगो ने जयपुर और अहमदाबाद की एक-एक उड़ानें भी बंद कर दी थीं।

ये भी पढ़ें: MP में बारिश की रफ्तार थमी: अगले तीन दिन हल्की बूंदाबांदी के आसार, इस दिन से फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article