Indore Fire News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सरकारी दफ्तर सतपुड़ा भवन में बीते दिन 12 जून की दोपहर के बाद पूरी बिल्डिंग में आग लग गयी थी और अभी आग शांत भी नहीं हुई थी कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी में भीषण आग लग गयी है। ये प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है।
दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद
सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई हैं। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। मंडी की दुकानों में आग लगी जो देखते ही देखते पूरी मंडी में फैल गयी।
विधायक ने दिए आग पर काबू पाने के निर्देश
चोइथराम सब्जी मंडी इंदौर के राजेन्द्र नगर इलाके में है। आग की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक शंकल लालवानी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल आग पर काबू पाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें:
MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने CG सीएम भूपेश बघेल को लिखा पत्र, अनुकंपा नियुक्ति पर कही यह बात