Indore Fierce fire in Bus Factory : बस फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5 बसें जलकर खाक

Indore Fierce fire in Bus Factory : बस फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5 बसें जलकर खाक

 

इंदौर। जिले के विजय नगर थाना क्षेत्र में भीषण Indore Fierce fire in Bus Factory आग का तांडव देखने को मिला। जहां बस फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते-देखते ही 5 बसों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे 5 बस जलकर खाक हो गईं। जहां दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। दमकल कर्मचारी संतोष दुबे ने बताया कि रात करीब ढाई बजे सूचना मिली थी कि बड़ी भमोरी इलाके के आदर्श मकैनिक नगर में बड़ी आग लगी है। दमकल की टीम दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची तो यहां आग एक गैराज में लगी थी, जिसने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग को काबू करने के लिए टीम ने चारों ओर से पानी की बौछार शुरू की। इसके बाद आग को धीरे-धीरे काबू में किया गया।

5 बसें बुरी तरह जलकर खाक हुई
गौरतलब है कि इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के बमोरी स्थित मैकेनिक नगर में बसों के कारखाने में लगी भीषण आग सूचना के बाद मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू भीषण आग के चलते 5 बसें बुरी तरह जलकर खाक हुई।

आग में करोड़ों के नुकसानी की बात कही जा रही

बताया जा रहा है कि सभी बसें अलग-अलग लोगों की हैं, जो रिपेयरिंग के लिए गैरेज पर लाई गई थीं। यहां अपनी झोपड़ी में सो रहे चौकीदार ने भी बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। प्रारंभिक जांच में आग शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। आग में करोड़ों के नुकसानी की बात कही जा रही है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password