Indore Factory Chhapa : नकली बटर—घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, अमूर नाम से चल रही थी फैक्ट्री

Indore Factory Chhapa : नकली बटर—घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, अमूर नाम से चल रही थी फैक्ट्री indore-factory-chhapa-guerrilla-raid-on-factory-making-fake-butter-ghee-factory-was-running-under-the-name-amur-pd

Indore Factory Chhapa : नकली बटर—घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, अमूर नाम से चल रही थी फैक्ट्री

इंदौर। शहर में नकली बटर Indore Factory Chhapa और घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई हुई। लसुड़िया पुलिस और खाद्य विभाग की ओर से की गई इस बड़ी कार्रवाई में करीब 450 किलो नकली घी और 50 किलो पनीर पैकिंग मशीन, कार्टून भी जब्त किया गया। आपको बता दें अमूल से मिलता-जुलता नाम ‘अमूर’ के नाम से फैक्ट्री संचालित की जा रही थी।

अमूल की जगह अमूर से चल रही थी दुकान —
आपको बात दें आरोपी बैतूल का रहने वाल है। रुपेश सोलंकी ये कंपनी संचालित कर रहा था। जिसे अमूल की जगह अमूर मिल्क प्रोडेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से चलाया जा रहा था। ये कंपनी लसुड़िया मोरी में एक फ्लैट में संचालित की जा रही थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article