डीजे-लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध: इंदौर कलेक्टर ने परीक्षा को लेकर जारी किए आदेश, गाइडलाइन जारी

Indore DJ-loud Speaker Ban: इंदौर में कलेक्टर ने परीक्षाओं को देखते हुए डीजे-लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। इसके लिए आदेश में गाइडलाइन भी जारी की गई

Indore DJ-loud Speaker Ban

Indore DJ-loud Speaker Ban: आगामी परीक्षाओं के मद्देनजर इंदौर कलेक्टर ने डीजे-लाउड स्पीकर पर पर प्रतिबंध (Ban )लगा दिया है। फरवरी में सभी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी, जो बाद में अप्रैल तक चलेंगी। इस दौरान इंदौर में डीजे और लाउड स्पीकर मनमाने तरीके से शोर नहीं कर सकेंगे।

publive-image

publive-image

publive-image

रात 10 से सुबह 6 बजे तक डीजे-लाडड स्पीकर बैन

कलेक्टर आशीष सिंह ने गुरुवार को धारा 163 के तहत आदेश जारी किए हैं। जिसमें गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि जुलूस या अन्य आयोजन में मीडियम साइज के अधिकतम दो डीजे बॉक्स या लाउड स्पीकर बजा सकेंगे। लेकिन इसके लिए भी सक्षम प्राधिकारी से अनुमति लेना होगी। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे-लाउड स्पीकर प्रतिबंधित रहेंगे।

ये भी पढ़ें: MP में दुकान पर बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेज: जबलपुर प्रशासन ने छापा मार कार्रवाई की, सरकारी दस्तावेज जब्त, दुकान सील

5 अप्रैल तक प्रभारी रहेगा आदेश

कलेक्टर ने गुरुवार को इस संबंध में तीन पेज का आदेश जारी किया है। इसमें कलेक्टर ने बताया कि इस दौरान बाइक और स्कूटर पर प्रेशर हॉर्न भी प्रतिबंधित रहेगा। इनकी बिक्री भी प्रतिबंधित की गई है। इस संबंध में सीधे कलेक्टर से शिकायत की जा सकेगी। यह आदेश 6 जनवरी से 5 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सौरभ शर्मा से जेल में ED ने की पूछताछ: बंद कमरे में चेतन, शरद से भी किए सवाल, 52 किलो गोल्ड की लिंक खंगालने में जुटे

Saurabh Sharma Gold case Update

Saurabh Sharma Gold case Update: आरटीओ के पूर्व कॉन्सटेबल सौरभ शर्मा से कई एजेंसियों पूछताछ कर रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार, 6 फरवरी को ED (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने केंद्रीय जेल में सौरभ शर्मा से बंद कमरे में कई सवाल किए। इस पूछताछ में ईडी से सौरभ शर्मा के साथ चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को साथ रखा। इस पूछताछ में ईडी के अधिकतर सवाल 11 करोड़ कैश और 52 किलो गोल्ड की लिंक खंगालने के आसपास ही रहे। इसके अलावा इनकम के अन्य सोर्स, ऑडिट रिपोर्ट को लेकर तीनों से सवाल पूछे गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article