Indore Traffic: पहले ही दिन जाम में फंसे इंदौर DIG तो बदल दी ट्राफिक व्यवस्था, अब लंबे जाम से मिलेगा छुटकारा

Indore Traffic: पहले ही दिन जाम में फंसे इंदौर DIG तो बदल दी ट्राफिक व्यवस्था, अब लंबे जाम से मिलेगा छुटकारा indore-dig-stuck-in-jam-on-first-day-changed-traffic-system-now-get-rid-of-long-jam

Indore Traffic: पहले ही दिन जाम में फंसे इंदौर DIG तो बदल दी ट्राफिक व्यवस्था, अब लंबे जाम से मिलेगा छुटकारा

image source- @SHIFT_Mobility

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में शाम को कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हो जाता है। यहां ऑफिस से आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब यहां के DIG मनीष कपूरिया पहले ही दिन इंदौर पहुंचे तो जाम में फंस गए। इसके बाद कपूरिया ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का फैसला लिया है। इसको लेकर अब नई व्यवस्था लागू की जा रही है। इस नई व्यवस्था के बाद शहर के विभिन्न चौराहों पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा। साथ ही सड़क हादसों में भी कमी आएगी और लोग भी समय से अपने ऑफिस या घर पहुंच सकेंगे।

यह रहेगी व्यवस्था
दरअसल कपूरिया पहले ही दिन शहर के जाम में फंस गए थे। इसके बाद उन्होंने यहां ट्रैफिक व्यवस्था को सबसे पहले ठीक करने का फैसला लिया है। अब ट्रैफिक पुलिस के साथ स्थानीय थानों की पुलिस भी ट्रैफिक व्यवस्था संभालेगी। एसपी, डीएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी भी चिन्हित पाइंटों पर मौजूद रहेंगे और लोगों को यातायात के लिए जागरूक करेंगे। डीआईजी मनीष कपूरिया ने आदेश दिया है कि अब रोज शाम 5 से लेकर रात 8 बजे तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत यातायात और पुलिस के अधिकारियों ने विशेष कार्ययोजना बनाई है। वहीं, डीआईजी मनीष कपूरिया भी खुद मौके का दौरा करेंगे और व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते रहेंगे। इससे लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगा। इसके लिए शहर के कुछ चौराहों को चिन्हित कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article