DAVV News: इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने एक बड़ा फैसला लिया है। DAVV ने अपने सभी दस्तावेजों से ‘इंडिया’ शब्द हटाने का निर्णय लिया है। अब डिग्री, मार्कशीट और अन्य सर्टिफिकेट में ‘भारत’ लिखा जाएगा। यह प्रस्ताव यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद की बैठक में पारित किया गया है।
डीएववी अपने डॉक्यूमेंट्स में इंडिया की जगह भारत का उपयोग करेगा। कुलगुरु डॉ. राकेश सिंघई ने कहा कि एक राष्ट्र-एक नाम की सोच को अपनाते हुए कदम उठाया गया है। विश्वविद्यालय इस बदलाव को लागू करेगा।
कुलगुरु डॉ. सिंघई ने कहा कि इस फैसले के बाद यूनिवर्सिटी के होने वाले पत्राचार और प्रशासनिक कार्यों में भारत का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि डीएवीवी ऐसा प्रस्ताव पारित करने वाला देश की पहली यूनिवर्सिटी हो सकती है।
विश्वविद्यालय खोलेगा नया मेडिकल कॉलेज
DAVV ने झाबुआ में मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में फैसला लिया गया कि डीएवीवी मेडिकल कॉलेज के साथ झाबुआ जिला अस्पताल का संचालन करेगा। इसके अलावा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में आयुष केंद्र खोलने को मंजूरी दी गई।
225 कंपनियों ने 1050 को दी नौकरी
नैक से ए प्लस ग्रेड पाने वाले देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का पिछला सत्र प्लेसमेंट के लिहाज से सामान्य रहा। 2023-24 पासआउट बैच के 1050 स्टूडेंट्स जॉब पाने में कामयाब रहे। हाईएस्ट पैकेज के साथ एवरेज पैकेज में 2022-23 के अपेक्षा कमी आई है।
पिछली बार 5.60 लाख रुपये वार्षिक के औसत की तुलना में इस बार 5.14 लाख रुपये का पैकेज मिला। इस बार कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। हाईएस्ट पैकेज मैनेजमेंट में एमबीए फाइनेंस के छात्र को 21.5 लाख रुपये का पैकेज मिला है। इंजीनियरिंग में सबसे ज्यादा पैकेज 22 लाख रुपये का रहा। वहीं, एवरेज पैकेज 7.23 लाख रुपये रहा।
सबसे ज्यादा कंपनियां आईएमएस
प्लेटमेंट में सर्वाधिक 87 कंपनियां इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में आई है। इसके बाद आईआईटी, आईआईपीएस व स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस में 64 और स्कूल ऑफ कॉमर्स में 21 कंपनियों ने प्लेसमेंट की प्रोसेस की।
यह भी पढ़ें-
डीएववी में पीएचडी का मौका, रजिस्ट्रेशन लिंक हुई ओपन, इस बार 25 विषयों के लिए 641 सीटें
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक ओपन हो गई है। जिन स्टूडेंट्स को पीएचडी करना है। वे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। एक बार पहले प्रक्रिया हुई थी, तब 400 लोगों ने आवेदन किया था।
यूनिवर्सिटी ने गाइड और उनके मार्गदर्शन में खाली सीटों की लिस्ट जारी की है। इस बार 641 सीटें खाली हैं। विश्वविद्यालय पीएचडी में एडमिशन नेट के रिजल्ट के आधार पर दे रही है। पीएचडी में नेट में न्यूनतम कितने मार्क्स होने चाहिए। इसकी गाइडलाइन जारी हो चुकी है। इस बार सर्वाधिक 199 सीटें मैनेजमेंट की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें