Indore Dancing Cop: डांसिंग कॉप रंजीत सिंह के सीने में दर्द, युवती के आरोप के बाद बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

Indore Dancing Cop Ranjit Singh: इंदौर के डांसिंग कॉप के नाम से चर्चित ट्रैफिक सिपाही रंजीत सिंह एक युवती के गंभीर आरोप और लाइन अटैच किए जाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई है।

Indore Dancing Cop

Indore Dancing Cop

हाइलाइट्स

  • राधिका सिंह ने रंजीत सिंह पर लगाए गंभीर आरोप
  • इंदौर पुलिस ने किया रंजीत सिंह को लाइन अटैच
  • इंदौर के शेल्बी अस्पताल में किया गया भर्ती

Indore Dancing Cop Ranjit Singh: इंदौर के डांसिंग कॉप के नाम से चर्चित ट्रैफिक सिपाही रंजीत सिंह एक युवती के गंभीर आरोप और लाइन अटैच किए जाने से आहत है। 19 सितंबर, शुक्रवार को रंजीत सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उनके सीने में दर्द उठा और उन्हें इंदौर के शेल्बी अस्प्ताल में भर्ती किया गया।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से एक युवती सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर रंजीत सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला जब पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचा तो गुरुवार को उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया था। एडिशनल कमिश्नर आरके सिंह ने आदेश जारी कर जांच के निर्देश दिए है।

[caption id="attachment_898150" align="alignnone" width="1178"]Indore Dancing Cop पिछले कुछ दिनों से एक युवती सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर रंजीत सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।[/caption]

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं राधिक सिंह

अब यह बात भी सामने आ रही है कि रंजीत सिंह की शिकायत के आधार पर उस युवती के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा सकता है। आरोप लगाने वाली युवती सोशल मीडिया पर ‘राधिका सिंह’ नाम से एक्टिव है। उसने वायरल वीडियो में दावा किया है कि रंजीत सिंह ने उससे दोस्ती करने के लिए संदेश भेजे थे।

दोस्ती की जरुरत नहीं, रंजीत सीमा में रहे

रंजीत सिंह पर कथित तौर पर युवती को इंदौर बुलाने, फ्लाइट टिकट कराने और ठहरने की व्यवस्था करने का प्रस्ताव दिया के आरोप है। युवती को यह व्यवहार अनुचित लगा और उसने सोशल मीडिया पर ही आपत्ति दर्ज की। वीडियो में उसने कहा कि उसे इस दोस्ती की कोई जरूरत नहीं है और रंजीत को अपनी सीमा में रहना चाहिए।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Employees Salary: मध्यप्रदेश में अफसरों वाली सैलरी पा रहे कर्मचारी, साढ़े पांच साल में भी उस लेवल का नहीं मिला पदनाम

MP Employees Salary

Madhya Pradesh Employees Salary Vs Designation Power: मध्यप्रदेश में कई सरकारी कर्मचारी पहली और दूसरी श्रेणी के अफसरों वाली सैलरी पा रहे हैं, लेकिन आज भी वह तीसरे और चौथी श्रेणी के कर्मचारी के रूप में काम कर रहे हैं। साढ़े पांच साल में भी मध्यप्रदेश सरकार उनका पदनाम या यूं कहे कि पावर नहीं बढ़ा पाए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article