Indore Dancing Cop Controversey: इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत पर एक और आरोप, दूसरी महिला से पैसे मांगने का ऑडियो वायरल

Indore Dancing Cop Controversey: इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह पर राधिका नाम की युवती ने नए आरोप लगाए हैं। ऑडियो क्लिप वायरल, दूसरी महिला से पैसे मांगने का दावा। पुलिस जांच शुरू।

Indore Dancing Cop Controversey: इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत पर एक और आरोप, दूसरी महिला से पैसे मांगने का ऑडियो वायरल

हाइलाइट्स

  • युवती ने डांसिंग कॉप पर लगाए नए गंभीर आरोप
  • राधिका ने इंस्टाग्राम पर ऑडियो और चैट शेयर की
  • पुलिस ने रंजीत को लाइन अटैच कर जांच शुरू की

Indore Dancing Cop Controversey: इंदौर के मशहूर "डांसिंग कॉप" रंजीत सिंह पर नए गंभीर आरोप सामने आए हैं। राधिका नाम की युवती ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो और चैट शेयर करते हुए दावा किया कि रंजीत ने दूसरी महिला से आर्थिक मदद मांगी थी। आरोपों के बीच उनकी तबीयत भी बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

दूसरी महिला से पैसे मांगने का आरोप


इंस्टाग्राम पोस्ट में लगाए आरोप

राधिका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के साथ ऑडियो क्लिप साझा की है, जिसमें कथित तौर पर रंजीत सिंह एक महिला से पैसों की मदद मांगते सुनाई दे रहे हैं। राधिका का कहना है कि वह महिला भी जल्द सामने आएगी। ऑडियो में एक पुरुष अपनी आर्थिक दिक्कतें, बच्चों की फीस और वैवाहिक समस्याओं का जिक्र कर रहा है, जिसे राधिका रंजीत की आवाज मान रही है।

publive-image

पहले भी लगाए थे आरोप

राधिका ने पहले भी रंजीत के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे और दो वीडियो वायरल किए थे। अब उन्होंने इस मामले में दूसरी महिला से जुड़ा नया ऑडियो साझा किया है, जिसमें रंजीत पैसे मांगने की बात कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में रंजीत को लाइन अटैच करते हुए जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर इस विवाद पर चर्चा जारी है।

ऑडियो में क्या कहा गया?

रंजीत: “बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे लिए थे, जो डूब गए। बीवी पैसे लेकर मायके चली गई।”
महिला: “जितनी मदद हो सकती है, मैं करूंगी।”
रंजीत: “आप जो बोलोगी, मैं करने को तैयार हूं।”

रंजीत की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

शुक्रवार को आरोपों के बाद रंजीत की तबीयत खराब हो गई। शेल्बी हॉस्पिटल के डॉक्टर विवेक जोशी के मुताबिक उनका बीपी हाई था। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, और उन्हें ICU से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज भी किया जाएगा।

publive-image

डांसिंग कॉप के खिलाफ हो सकती है कड़ी कार्रवाई

गुरुवार को रंजीत सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया था। एडिशनल कमिश्नर आरके सिंह ने इसके आदेश जारी किए थे। इस मामले में सफाई देने रंजीत शुक्रवार को अधिकारियों से मिलने गए थे, जहां से लौटने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। अब विभागीय जांच के साथ रंजीत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

Chhath Puja Special Trains 2025: छठ पूजा पर यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे की सौगात- चलेगी 50 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

 छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। उत्तर रेलवे ने 19 सितंबर को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 50 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article