मध्यप्रदेश के इंदौर से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है.. यहां एक बहू ने अपनी ही सास की हत्या कर दी, उसने इस वारदात को अंजाम तब दिया जब उसकी सास बाथरूम में नहा रही थी… परिवार वालों का कहना है कि, बहू का किसी शख्स से अफेयर थे… वो लगातार अपने प्रेमी से बात करती थी.. सास उसे टोकती थी जो उसे पसंद नहीं आता था… पूरा मामला इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र का है.. यहां रहने वाली गोमती चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी बहू नेहा चौधरी को गिरफ्तार किया है पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सास बार-बार बहू को बच्चा न होने को लेकर ताने दिया करती थी.. इससे परेशान होकर बहू ने इस खौफनाक कदम को अंजाम दिया… जब नेहा के ससुर अपनी ड्यूटी से घर पहुंचे तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी और बहू को गिरफ्तार किया गया…