Indore Crime Branch Smugglers Arrested : क्राइम ब्रांच ने 5 आरोपियों के पास से 70 करोड़ की ड्रग्स किया बरामद

Indore Crime Branch Smugglers Arrested : क्राइम ब्रांच ने 5 आरोपियों के पास से 70 करोड़ की ड्रग्स किया बरामद

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने (Indore Crime Branch Smugglers Arrested)  5 आरोपियों से 70 करोड़ रुपए की 70 किलो MDMA ड्रग्स बरामद की है। ड्रग्स के साथ साथ आरोपियों के पास से 13 लाख रुपए नकद भी बरामद हुए हैं। आरोपी तेलंगाना और मप्र के रहने वाले हैं। आरोपी ड्रग्स की खेप देने और टोकन मनी लेने के लिए एकत्रित हुए थे। आरोपियों की माने तो वे ट्रेन, प्लेन, बस, ट्रक ट्रांसपोर्ट और निजी कार हर प्रकार से ड्रग्स लाते थे। बताया जा रहा है कि आरोपी ट्रांसपोर्ट से ड्रग्स भेजते समय वे पैकेट में मुर्गी दाना पाउडर या बीमारियों के वैक्सीन का पाउडर बताते थे।

एडीजी योगेश देशमुख के अनुसार इंदौर पुलिस ने अब तक अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए MDMA , ब्राउन शुगर, गांजा व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के कई सदस्यों को पकड़ा है। एडीजी योगेश देशमुख के अनुसार क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हैदराबाद के कुछ तस्कर इंदौर और देवास के रहने वाले स्थानीय एजेंट्स और ड्रग्स पैडलरों के जरिए बड़ी मात्रा में मप्र में MDMA की तस्करी करने वाले हैं। पुलिस के अनुसार MDMA ड्रग्स को लेकर यह देश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password