हनीमून पर शिलांग नहीं जाना चाहता था Raja: Sonam ने बुक कराए जाने के टिकट, लेकिन वापसी के नहीं

Indore Missing Couple Shillong Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर राजा की मां उमा रघुवंशी ने बताया कि राजा शुरू में कहीं जाने को तैयार नहीं था क्योंकि वह अपने काम में व्यस्त था। लेकिन सोनम ने कामाख्या देवी के दर्शन के नाम पर टिकट बुक करा लिया। आश्चर्य तब हुआ जब सोनम ने वापसी का टिकट नहीं कराया।

Indore Husband Wife Missing Case Update

Indore Husband Wife Missing Case Update

हाइलाइट्स

  • एक साल बाद शादी करवाना चाहता था परिवार
  • शादी के बाद 10 ही दिन ससुराल में रही सोनम
  • वीडियो कॉल में देखा सोनम को खरोंच तक नहीं

Indore Missing Couple Shillong Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या को लेकर अब परिवार के बयान सामने आने लगे हैं। राजा (Raja) की मां उमा रघुवंशी (Uma Raghuvanshi) ने बताया कि राजा (Raja) शुरू में कहीं जाने को तैयार नहीं था क्योंकि वह अपने काम में व्यस्त था। लेकिन सोनम (Sonam) ने कामाख्या देवी (Kamakhya Devi) के दर्शन () के नाम पर टिकट बुक (Ticket Book) करा लिया। आश्चर्य तब हुआ जब सोनम (Sonam) ने वापसी का टिकट (Return Ticket) नहीं कराया।

राजा की मां उमा रघुवंशी (Uma Raghuvanshi) ने कहा कि बेटे राजा (Raja) की पत्नी सोनम (Sonam) शादी (Marriage) के बाद 11 से 20 मई तक उनके साथ ही घर में रही। इस दौरान शिलांग (Shillong) या घूमने-फिरने की कोई चर्चा नहीं हुई थी। बाद में राजा ने यह बात मुझको बताई थी, जिस पर फिर मुझे भी सहमति देना पड़ी।

सोनम के मम्मी-पापा ने की शादी की जल्दबाजी

उमा रघुवंशी ने कहा कि राजा (Raja) और सोनम (Sonam) का रिश्ता तय हुआ, उसके बाद हम एक साल बाद दोनों की शादी करवना चाहते थे। लेकिन सोनम की मम्मी और पापा नहीं माने और फिर सगाई (Engagement) के चार महीने में शादी करवाना पड़ी। जिस वक्त शादी हुई, उस समय कोई अच्छा मुहूर्त ही नहीं था। हमें अब समझ आ रहा हैं कि उन्होंने शादी के लिए जल्दबाजी क्यों की। सोनम में ही खोट था।

अपहरण करते तो सोनम के शरीर पर खरोंच होती

रविवार रात को जब रघुवंशी परिवार को बहू सोनम के मिलने की खबर मिली, तो उन्हें गहरा झटका लगा। जब सोनम को वीडियो कॉल (Video call) पर देखा तो उसके शरीर पर कोई खरोंच तक नहीं दिखी। राजा की मां उमा ने बताया कि अगर किसी ने उसे मारा या अपहरण किया होता, तो शरीर पर कोई तो निशान होता।

मुझे लगता हैं बेटा राजा मेरी बात सुन रहा

हर रात मां उमा अपने बेटे की फोटो के सामने बैठती हैं और उससे बात करती हैं। वो कहती है कि मैं उससे कहती हूं– बेटा, जिसने भी तेरे साथ गलत किया, उसे पकड़कर ला। मुझे ऐसा लगता है कि वह मेरी बात सुन रहा है। जब मैं रोती हूं, तो मुझे लगता है कि वह भी दुखी हो जाता है, उमा ने कहा।

यह खबर भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा हत्याकांड का चौथा आरोपी बीना से गिरफ्तार, अपने चाचा के घर छिपा था आरोपी आनंद

सोनम के पिता की दुकान पर काम करता था राज

राज कुशवाह (Raj Kushwaha) सोनम (Sonam) के पिता देवी सिंह की प्लाईवुड की दुकान पर बिलिंग का काम करता था। डेढ़ साल पहले तक वह सोनम (Sonam) के घर के पास रहता था। इस बीच राज (Raja) और सोनम (Sonam) में करीबी बढ़ने लगे। राज हत्याकांड के बाद यह पूरा मामला सामने आया है। शिलांग (Shillong) में राज अपने साथियों के साथ पहुंचा था।

दो दिन पहले घर आया था राज, बातचीत भी की

सोनम के पिता देवी सिंह (Devi Singh) ने बताया कि दो दिन पहले राजा उनके घर आया था। उसने परिवार के सभी सदस्यों से सामान्य ढंग से बातचीत भी की थी। हालांकि, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह उस समय सोनम के साथ था या नहीं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Indore Couple Case: शादी से पहले बेटे Raja से कभी अकेले नहीं मिली Sonam, वो कहती थी काम में व्यस्त रहती हूं

Madhya Pradesh (MP) Indore Husband Wife Missing Case Update

Madhya Pradesh (MP) Indore Husband Wife Missing Case Update: मेघालय के शिलांग में हनीमून के लिए गए इंदौर के राजा रघुवंशी के हत्याकांड के मामले में सोनम के सामने आने के बाद राजा की मां उमा रघुवंशी एक नया खुलासा किया है। उमा रघुवंशी ने कहा कि सोनम कभी राजा से अकेले नहीं मिली। मेरा बच्चा राजा कहता भी था कि इसे मुझमें इंटरेस्ट नहीं और सोनम काम में व्यस्त होने की बात कहती थी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article