इंदौर में फिर मिले 2 कोरोना पॉजिटिव: एक की केरल की ट्रैवल हिस्ट्री मिली, इस साल अब तक 5 मरीज लिस्टेड

Indore Corona Update 2025: इंदौर में फिर मिले 2 कोरोना पॉजिटिव, एक की केरल की ट्रैवल हिस्ट्री मिली, इस साल अब तक 5 मरीज लिस्टेड indore-corona-update-two-new-cases-may-2025 mp hindi News bps

Indore Corona Update 2025

Indore Corona Update 2025

हाइलाइट्स

  • इंदौर में दो और कोरोना मरीज मिले
  • एक ही ट्रैवल हिस्ट्री केरल की
  • दोनों 30 और 35 साल के युवक

Indore Corona Update 2025: मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। इनमें से एक की केरल की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है। इन्हें घर में ही आइसोलेट किया गया है और स्थिति फिलहाल सामान्य बताई गई है।

सीएमएचओ बीएस सैत्या ने बताया कि दोनों मरीज 30 और 35 वर्ष के युवा हैं। दोनों को बुखार, सर्दी, खांसी थी। उन्होंने प्राइवेट लैब में जांच कराई थी। इसमें पता चला कि दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं। दोनों युवाओं के फिर से एक बार सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उन पर नजर रखी जा रही है, सैंपल लिए जाएंगे।

अप्रैल में मिल चुके दो कोराेना मरीज

इसके पहले अप्रैल में कोरोना के दो मरीज पाए गए थे। इनमें से एक युवक था और दूसरी एक बुजुर्ग महिला। दोनों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था। दोनों को अलग-अलग बीमारियां भी थीं। इनमें से महिला की किडनी और अन्य बीमारियों के कारण मौत हो गई थी। इसके अलावा एक और पॉजिटिव मरीज मिला था। इस तरह इस साल अब तक कोरोना पॉजिटिव के 5 मरीज मिल चुके हैं।

देश में कोरोना के 312 एक्टिव केस, 2 की मौत

कोराना के देश में धीरे-धीरे केस बढ़ते जा रहे हैं। इनकी अब 312 पहुंच गई है। अब तक कोरोना से 2 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Indore Gold Price: इंदौर में सोने-चांदी में गिरावट, सोना में 500, चांदी 400 रुपए की कमी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी

Indore Gold Price

Indore Gold Price: इंदौर के सराफा बाजार में शुक्रवार, 24 मई को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट रही। सोना केडबरी 500 रुपए की गिरावट के साथ 96,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचा। वहीं चांदी चौरसा भी 400 रुपए घटकर 97,600 रुपए प्रति किलो पर आ गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article