इंदौर। जिले में संक्रमण की indore corona update रफ्तार बढ़ने पर रोकथाम Indore Lockdown News को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट ने बैठक लीं जिसमें कमिश्नर, कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में कोविड-19 की रोकथाम के लिए दवाइयां, बेड इत्यादि को पर्याप्त मात्रा में तैयार रखने पर चर्चा हुई। वहीं रविवार के अलावा अन्य दिन के लॉकडाउन के सवाल पर कलेक्टर ने कहा कि फिलहाल ऐसा नहीं है ,लेकिन पाबंदियां और बढ़ाई जाएंगी। मंत्री तुलसी सिलावट ने संक्रमण पर चिंता जाहिर की कहा कि रोकथाम के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी।
जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 584 नए संक्रमित मिले हैं और 2 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने गुरुवार को सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई। होली के जुलूस और गेर निकालने पर पहले से ही प्रतिबंध लगा दिया गया है। चिंता इस बात की है कि होली में अगर लोग घरों से बाहर निकलेंगे तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है।