जिला प्रशासन ने शादियों टालने की अपील, किसी भी शादी की अनुमति नहीं देगा प्रशासन, 1698 नए केस आए सामने -

जिला प्रशासन ने शादियों टालने की अपील, किसी भी शादी की अनुमति नहीं देगा प्रशासन, 1698 नए केस आए सामने

 

इंदौर। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इंदौर प्रशासन ने आज एक और निर्णय लिया है। इंदौर जिला प्रशासन ने लोगों से शादियों टालने की अपील की है और कहा कि किसी भी शादी की प्रशासन अनुमति नहीं देगा। प्रशासन ने शादियों पर रोक लगाई गई और सभी से 30 अप्रैल तक घर में रहने को कहा है।

6 वें दिन 1698 नए केस सामने आए

गौरतलब है कि इंदौर में लगातार 6 वें दिन 1698 नए केस सामने आए है और यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 11804 पर पहुंच गई है। कलेक्टर ​मनीष सिंह ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने सख्ती जरूरी और कुछ आवश्यक कदम उठाने पड़ रहे है जिस कारण ऐसे फैसले ​लेने पड़ रहें है।

सभी अस्पताल फुल हो चुके हैं
इंदौर में लगातार 6वें दिन 1698 नए केस आए। पूरे कोरोना काल में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके बाद जिले में शादियों पर भी रोक लगा दी गई है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा- हम लोग इंदौर जिले में किसी को भी शादी की अनुमति नहीं दे रहे हैं। सभी से अनुरोध है कि जो स्थिति है, उसके हिसाब से अपने यहां की शादियां टाल दें। सभी लोग 30 अप्रैल तक घर में ही रहेंगे। सभी अस्पताल फुल हो चुके हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password