Indore Civil Hospital: जून में शुरू होगा नंदानगर सिविल अस्पताल, डिप्टी सीएम ने मई तक सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए

डिप्टी सीएम शुक्ल और मंत्री विजयवर्गीय ने किया निरीक्षण, 50 बिस्तरों का होगा सिविल अस्पताल, 10 करोड़ रुपए की लागत

Indore Civil Hospital: जून में शुरू होगा नंदानगर सिविल अस्पताल, डिप्टी सीएम ने मई तक सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए

​डिप्टी सीएम शुक्ल और मंत्री विजयवर्गीय ने किया निरीक्षण

Indore Civil Hospital: इंदौर के नंदानगर स्थित सिविल अस्पताल के निर्माण का शुक्रवार, 4 अप्रैल को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने निर्माणाधीन अस्पताल की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी साधन और सुविधाओं के साथ इस अस्पताल का निर्माण कार्य मई माह के अंत तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। जून माह में इस अस्पताल का शुभारंभ किया जाएगा।

निर्माण में कोई कोर कसर नहीं रखें

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण में किसी भी तरह की कोई कोर कसर नहीं रखी जाएगी। यह अन्य हाईटेक अस्पतालों की तरह बनना चाहिए। निर्माण की गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। अस्पताल को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए।

MP में सहकारिता चुनाव का ऐलान: 8 साल बाद होंगे कृषि साख सहकारी समितियों के चुनाव, 1 मई से पांच चरणों में होंगे चुनाव

मंत्री विजयवर्गीय की माता पर होगा अस्पताल का नाम

यह अस्पताल पूर्व में प्रसूति अस्पताल के रूप में मिल क्षेत्र में प्रतिष्ठित था। इसी प्रतिष्ठा के अनुरूप अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि इस अस्पताल का नामकरण मंत्री ​विजयवर्गीय की माताजी के नाम पर किया जाएगा। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, सुमित मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

पांच मंजिला होगा सिविल अस्पताल

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नंदानगर सिविल अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम दौर में हैं। इस अस्पताल का निर्माण दस करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। यह 50 बिस्तरों का अस्पताल पांच मंजिला होगा। अस्पताल में ऑपरेशन, डिलेवरी के लिए अत्याधुनिक साधन और सुविधाएं रहेंगी।

ये खबर भी पढ़ें:

indore Nagar nigam: इंदौर सदन में बजट पर चर्चा कम, तीन तलाक, वक्फ, औरंगजेब पर जिक्र ज्यादा, राम, शिवाजी के नारे लगे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article