Indore News: स्वच्छता के साथ सुरक्षा में नंबर 1 बनेगा इंदौर, शहर में लगेंगे 50 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे

Indore News: स्वच्छता के साथ सुरक्षा में नंबर 1 बनेगा इंदौर, शहर में लगेंगे 50 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे

Indore News: मध्यप्रदेश की व्यापारिक नगर इंदौर अपने पोहे और स्वच्छता के लिए फेमस है। अब शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सराहनीय पहल की जा रही है। जनभागीदारी से 50 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी आशीष सिंह की मौजूदगी में शनिवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

डीएम आशीष सिंह ने कहा कि शहर में 50 हजार सीसीटीवी लगाने का टारगेट है। बैठक में शहर की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कई निर्णय लिए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि इंदौर में CCTV से निगरानी और सुरक्षा की पहल की जा रही है।

थाना प्रभारियों की बैठक में आयोजित करने के संबंध में निर्देश

जिलाधिकारी सिंह ने कहा कि रहवासी संघ, औद्योगिक इकाई, बाजार संचालक संघ और अस्पताल संचालक अपने संस्थानों में सीसीटीवी लगाएंगे। उन्होंने कहा, 'इंदौर स्वच्छता में शीर्ष पर है। अब सुरक्षा के स्तर पर नंबर वन बनाना है।' बैठक में डीएम ने हॉस्पिटल प्रबंधकों के साथ थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, 10वीं-12वीं बोर्ड के छात्रों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

कॉलोनियों में कैमरे लगाकर सुरक्षा पुख्ता करेंगे

इंदौर हवाई अड्डे पर विमान से पक्षी टकराने के लिए पिछले साल 23 मामले सामने आए थे। इस साल सिर्फ नौ मामले सामने आए हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन और नगर निगम द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

एयरपोर्ट के आसपास कूड़ा कचरा फेंकने से पक्षी आते हैं। ऐसे में नगर निगम खुले में कचरा फेंकने वालों पर नजर रखेगा। इससे कॉलोनियों की स्वस्छता के साथ पक्षियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

स्कूलों में नहीं चलेगी 12 साल पुरानी बसें

एमपी हाईकोर्ट की इंदौर पीठ ने 12 साल पुरानी स्कूल बसों को नहीं चलाने का निर्देश दिया है। अदालत ने सभी जिलों के सरकारी व प्राइवेट स्कूल की बस और ऑटो के लिए गाइड लाइन बनाने के निर्देश दिए है। इसके अलावा कोर्ट ने स्कूल बसों में स्पीड गर्वनर, जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे लगाने के सख्त निर्देश दिया है।

इंदौर से महाकुंभ पुण्य यात्रा ट्रेन 21 जनवरी से

21 जनवरी को इंदौर से महाकुंभ पुण्य यात्रा के लिए ट्रेन रवाना होगी। ट्रेन देवास, उज्जैन, रानीकमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और सतना से हुए रवाना होगी। पांच रात और छह दिन की यात्रा में प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या का भ्रमण कराया जाएगा।

यात्रा का किराया 19,950 रुपये (स्लीपर-इकोनॉमी श्रेणी) और 27,700 रुपये प्रति व्यक्ति (3 एसी स्टैंडर्ड) है। ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है। I

यह भी पढ़ें:बिजली-पानी की सब्सिडी को लेकर बड़ा अपडेट, किराएदरों को लगेगा बड़ा झटका

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article