Indore: अभिषेक प्रजापत के सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, गर्लफ्रेंड ने दी थी धमकी, फिर अभिषेक ने लिया दुनिया छोड़ने का फैसला

इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में 22 वर्षीय अभिषेक प्रजापत के सुसाइड केस में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गर्लफ्रेंड की धमकी के बाद उसने खुदकुशी की।

indore abhishek case update

Indore Boyfriend Suicide Viral Video: इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में एक 22 वर्षीय अभिषेक प्रजापत की सुसाइड का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। युवक की मौत के दो दिन बाद एक वीडियो कॉल का फुटेज सामने आया है, जिसमें उसकी गर्लफ्रेंड उसे जान देने की धमकी देती दिख रही है।

मृतक अभिषेक प्रजापत ने 14 नवंबर को अपने शिवाजी नगर स्थित घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। अब एक वीडियो कॉल सामने आया है, जिसमें युवती खुशी को पंखे से लगे फंदे को अपने गले में डालते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, वह अपने गले और पेट पर तलवार रखकर अभिषेक को चेतावनी दे रही है कि यदि उसने साथ छोड़ा तो वह खुदकुशी कर लेगी। वीडियो कॉल के दूसरी तरफ मौजूद अभिषेक उसे शांत करने और ऐसा न करने की लगातार गुजारिश कर रहा था।

साथ पढ़ाई करते थे, दोनों के प्रेम संबंध थे

अभिषेक के पिता रामहित प्रजापत ने युवती खुशी और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अभिषेक और खुशी लंबे समय से प्रेम संबंध में थे और साथ में पढ़ाई करते थे, लेकिन युवती का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था।

परिजनों ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप

पिता का आरोप है कि युवती लगातार अभिषेक को ब्लैकमेल कर रही थी और बार-बार आत्महत्या की धमकी देती थी। सुसाइड से कुछ दिन पहले भी उसने वीडियो कॉल पर फंदा लगाने और तलवार से जान देने की बात कहकर अभिषेक पर दबाव बनाया था।

युवक से मारपीट और पुलिस का दबाव

रामहित प्रजापत ने यह भी बताया कि कुछ समय पहले खुशी के परिजनों ने अभिषेक के साथ मारपीट की थी और झूठी शिकायत कर उसे भागीरथपुरा चौकी में बंद करवा दिया था। उनका दावा है कि पुलिसकर्मियों ने भी अभिषेक को लड़की से दूर रहने की धमकी दी थी, जिसके बाद मुश्किल से उसे छुड़वाया गया था।

छोटी बहन ने भाई को देखा

युवक के पिता ने बताया कि अभिषेक को शुक्रवार शाम (14 नवंबर) को उसकी छोटी बहन ने फंदे पर लटका देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। परिवार का कहना है कि आत्महत्या से ठीक पहले अभिषेक ने खुशी से बात की थी। मृतक के पिता ने संदेह जताया है कि खुशी को अभिषेक की मौत से जुड़ी पूरी जानकारी है।

पुलिस ने जब्त किया युवक का मोबाइल

फिलहाल, पुलिस ने अभिषेक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अभिषेक एक साउंड सिस्टम ऑपरेटर था और उसके पिता नाश्ते की दुकान चलाते हैं। परिवार में एक भाई और दो बहनें हैं।

MP Cold Wave: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू, इंदौर-भोपाल समेत अधिकतर जिलों में शीत लहर

MP Cold Wave

MP Cold Wave: मध्य प्रदेश में ठंड अपने चरम की ओर बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के मौसम की तस्वीर बता रही है कि प्रदेश का बड़ा हिस्सा शुष्क मौसम के साथ-साथ शीत लहर और तीव्र शीत लहर की चपेट में है। IND के मुताबिक तापमान लगातार गिरावट दर्ज की गई है यानी प्रदेश में कड़ाके की ठंड जोर पकड़ रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article