/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/indore-bombay-hospital-bomb-threat-email-police-case.webp)
हाइलाइट्स
- इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की मिली धमकी
- अस्पताल प्रशासन ने लसुड़िया पुलिस थाने में की शिकायत
- अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
Indore Bomb Threat: मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आ रही है, इंदौर में अब बॉम्बे हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, धमकीभरा लेटर अस्पताल की ऑफिशियल मेल आईडी पर भेजा गया है। धमकी मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। मामले में हॉस्पिटल के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन राहुल पाराशर ने लसुड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जांच तेज कर दी है। बता दें कि शनिवार को होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
बॉम्बे हॉस्पिटल में बम धमाका करने की धमकी
इंदौर में ईमेल के माध्यम से बॉम्बे हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह मेल अस्पताल की आधिकारिक मेल आईडी पर भेजा गया था। अस्पताल प्रशासन ने इस गंभीर मामले की शिकायत लसुड़िया पुलिस थाने में की है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ईमेल पर मिली धमकी, अज्ञात पर खिलाफ FIR
थाना प्रभारी तारेश सोनी के मुताबिक बॉम्बे हॉस्पिटल के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन राहुल पाराशर में अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की शिकायत की है। यह धमकी ईमेल पर दी गई। ईमेल आईडी divijprabhakaralakshmi@gmail.com से बॉम्बे अस्पताल की ईमेल आईडी msofficebhi@gmail.com में धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। जिसमें अस्पताल परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस धारा 351(4) में केस दर्ज किया है।
होलकर स्टेडियम को उड़ाने की मिली थी धमकी
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच शुक्रवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी इंदौर मप्र क्रिकेट एसोसिएशन को ईमेल के जरिए दी गई थी। इस ईमेल में लिखा था कि पाकिस्तान से पंगा मत लो, अपनी सरकार को समझाओ, हमारी स्लीपर सेल हर जगह मौजूद है। धमकी के बाद पुलिस और बम स्क्वॉड ने जांच भी की थी। अब इस मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच तेज कर दी है। इस धमकी के शनिवार को शहर के बस स्टैंड, मॉल सहित कई स्थानों पर बम स्क्वॉड की टीम ने सर्चिंग की थी। इस दौरान कुछ नहीं मिला था।
ये खबर भी पढ़ें...Mahakal Bhasma Aarti: महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव, अब सीमित संख्या में होंगे भस्म आरती दर्शन, नई गाइडलाइन तैयार
पहले भी मिल चुकी हैं इस तरह की धमकी
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एयरपोर्ट, कॉलेज और बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, हालांकि वहां भी जांच के बाद कुछ नहीं मिला। कुछ दिन पहले ही पंजाब नेशनल बैंक के पास भी धमकी भरा मेल आया था। जिसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू की थी।
चार्जिंग पर लगा मोबाइल बना जानलेवा, फोन पर बात करते समय हुआ ब्लास्ट, 14 साल की लड़की की मौत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/AJ8AC8tx-indore-Sanwer-mobile-blast-girl-death-Case-zvj-300x187.webp)
Indore Mobile Blast: आज के समय में मोबाइल फोन हर किसी की जरूरत बन गया है, लेकिन इसके इस्तेमाल में जरा सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसा ही हादसा हुआ है, जिसमें मोबाइल चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया और 14 साल की किशोरी की मौत हो गई। किशोरी को गंभीर रूप से झुलसी हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us