Indore Fake ID Case: फर्जी आईडी से किराए पर लिया BJP नेता का घर, दिनेश बनकर दानिश चला रहा था नशा और अश्लीलता का अड्डा

Indore Fake ID Case: फर्जी आईडी से किराए पर लिया BJP नेता का घर, दिनेश बनकर दानिश चला रहा था नशा और अश्लीलता का अड्डा

हाइलाइट्स

  • इंदौर में मुस्लिम युवक का फर्जीवाड़ा उजागर।
  • किराए के मकान को बनाया था अश्लीलता का अड्डा।
  • दानिश ने दिनेश बनकर किराए पर लिया था घर।

Indore BJP Leader House Fake Identity Muslim Man: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक ने फर्जी हिंदू पहचान बनाकर बीजेपी नेता के मकान को किराए पर लिया और उसे अश्लीलता और नशे का अड्डा बना दिया। यहां पर लड़कियां अश्लील कपड़ों में पहुंचती थीं। जब स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई तो युवक की असली पहचान उजागर हुई। इस घर में किराए से रह रहा दिनेश नाम का व्यक्ति मोहम्मद दानिश खान निकला। असलियत सामने आने के बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया और मामला अब पुलिस की जांच के घेरे में है।

फर्जी नाम से किराए पर लिया मकान

इंदौर के राजनगर क्षेत्र के भवानी नगर में बीजेपी नेत्री कृष्णा यादव का मकान स्थित है। इस मकान को चार महीने पहले एक युवक ने 'दिनेश' नाम से किराए पर लिया। युवक के साथ एक महिला और एक बच्चा भी रह रहे थे। शुरुआत में सब सामान्य लगा, लेकिन कुछ ही दिनों में रात के समय घर में अजनबी लड़कियों का आना-जाना शुरू हो गया। धीरे-धीरे यह घर नशा करने का अड्डा बन गया। अश्लील कपड़ों में लड़कियों के पहुंचने और नशाखोरी को लेकर स्थानीय रहवासी परेशान हो गए।

नशा और अश्लीलता ने बढ़ाई टेंशन

स्थानीय लोगों ने बताया कि रात को लड़कियां अश्लील कपड़ों में आती थीं और घर के अंदर नशा किया जाता था। मकान को पूरी तरह से अश्लील गतिविधियों और नशे का अड्डा बना दिया गया, जिससे मोहल्ले में अशांति फैलने लगी। रहवासियों का आरोप है कि किराएदार के घर पर रोज देर रात लड़कियां आती थीं और नशा होता था।

ये खबर भी पढ़ें...राहुल नाम से होटल में युवती के साथ रुका था फहीम, मोबाइल में मिली लड़कियों की अश्लील फोटो-चैट, हुई जमकर पिटाई

दिनेश बनकर रह रहा था दानिश

जब नाराज मोहल्लेवालों ने सक्रियता दिखाते हुए युवक को घेरकर पूछताछ की तो उसके पास वैध पहचान पत्र नहीं था। शक बढ़ने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। हंगामे के दौरान युवक फरार हो गया, इसके साथ उसने महिला और बच्चे को लेने के लिए रिक्शा भेजा तो लोगों ने वाहन को पकड़ लिया।

मामले में लोगों ने युवक को पुलिस को सौंप दिया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में अपना असली नाम मोहम्मद दानिश खान निवासी जूना रिसाला, इंदौर बताया। युवक की असलियत जानकार मोहल्ले के लोग हैरान रह गए। इस मुस्लिम युवक ने हिंदू नाम से फर्जी ID बनाई थी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

अब मामले में लोगों ने मकान मालिक पर भी सवाल उठाए हैं। लोगों का आरोप है कि मकान मालिक कृष्णा यादव को सारी जानकारी थी लेकिन उन्होंने फर्जी आईडी वाले व्यक्ति किराए पर कमरा दिया। फिलहाल मामले में चंदन नगर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Police Transfer list: एमपी में 114 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर, गृह विभाग ने जारी किए आदेश, देखें पूरी लिस्ट

publive-image

MP Police Transfer list: मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने 3 जुलाई 2025 को पुलिस अधिकारियों के थोकबंद तबादलों की सूची जारी की है। इस सूची में 114 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। ये अधिकारी राज्य पुलिस सेवा के हैं और इन्हें अलग- अलग जिलों में पदस्थ किया गया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article