BJP Leader Death: इंदौर में 13 दिन पहले पड़ोसी ने हॉकी से किया था हमला, MY हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

Madhya Pradesh Indore BJP Leader Death Case: इंदौर के राजेंद्र नगर के भीमनगर में रहने वाले एक बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता की मौत हो गई।

Indore Truck Accident: ACP समेत 6 पुलिसकर्मियों पर गिर सकती है गाज, घायल संस्कृति वर्मा आज मुंबई से लौटेगी इंदौर

हाइलाइट्स

  • बीजेपी नेता दिलीप तायडे की मौत
  • पड़ोसी ने हॉकी-डंडा से किया था हमला
  • परिवार का आरोप- पुलिस कार्रवाई नहीं हुई

BJP Leader Death: इंदौर के राजेंद्र नगर के भीमनगर में रहने वाले एक बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता की मौत हो गई। वह पिछले 13 दिनों से एमवाय अस्पताल में भर्ती थे। परिवार ने बताया कि 4 अक्टूबर को उनके साथ मारपीट हुई थी। मारपीट पड़ोसी रोशन खराटे ने की थी। इसके बाद वह मौके से भाग गया था। साथ ही कहा कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

मामूली बात पर पड़ोसी से हुआ था विवाद

मृतक बीजेपी नेता का नाम दिलीप तायडे (उम्र 52 साल) है। वह लम्बे समय से समाज सेवा से जुड़े थे। गुरुवार, 16 अक्टूबर की रात एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दिलीप के भांजे प्रकाश ने बताया कि घटना वाले दिन उनका बेटा पतंग उड़ा रहा था। दिलीप ने बच्चे को समझाया कि पतंग की डोर से किसी को चोट लग सकती है।

हॉकी-डंडा से किया हमला

यह बात पास में बैठे रोशन को बुरी लगी। उसने कहा, तुम्हें इससे क्या लेना? इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद रोशन घर से हॉकी और डंडा लेकर आया और उसने दिलीप पर अचानक हमला कर दिया। जिससे सिर और शरीर पर कई जगह चोटें आईं थीं।

परिजन का आरोप- पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की

घटना के बाद दिलीप को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बावजूद उनकी हालत नहीं सुधरी और गुरुवार रात उनका निधन हो गया। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है और आगे की कार्रवाई की बात कही है।

ये भी पढ़ें: PWD रिटायर्ड ENC मेहरा करप्शन केस: फार्म हाउस तक सड़क पहुंचाने के लिए बदला अलाइनमेंट, 3 इंजीनियर सस्पेंड

Bhopal Car Accident : कोलार सिक्स-लेन पर तीन कुलाटियां खाकर पलटी तेज रफ्तार होंडा सिटी, हादसे में इकलौते लड़के की मौत

Bhopal Car Accident

Bhopal Car Accident: दीपावली की तैयारियों के बीच भोपाल शहर से एक हृदयविदारक हादसे की खबर ने पूरे शहर को सदमे में डाल दिया। शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे कोलार सिक्स लेन (गेहूंखेड़ा) पर तेज रफ्तार में जा रही एक होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर तीन बार पलटी, फिर सड़क पार कर दूसरी दिशा से आ रही एक कार से जा टकराई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article