मध्यप्रदेश। Indore Big Rakhi रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022) को लेकर जहां पर लोगों मे उत्सुकता बनी हुई है वहीं पर एक से एक राखी बाजारों में आ रही है हाल ही में एक खबर सामने आ रही है जहां पर इंदौर में रहने वाले पालरेचा परिवार ने 40×40 इंच आकार की राखी बनाई, जिसे प्रसिद्ध खजराना गणेश जी को पहनाई जाएगी।
जानें क्या कहते है कलाकार
राखी बनाने वाले पुंडरिक पालरेचा ने बताया, “इस बार खजराना गणेश जी के लिए जो राखी बनाई गई है उसकी सामग्री कोलकाता, वाराणसी, मुंबई आदि शहरों से लिया गया है। इस बनाने में करीब 2-2.5 महीने लगते हैं।”राखी को बनाने के लिए 20-25 टीम लगी। पिछले 20 वषों से हम खजराना गणेश के लिए राखी बनाते आ रहे हैं। इसका आकार 40×40 इंच का है। ये बांधी जाने वाली सबसे बड़ी राखी है।खजराना गणेश जी की राखी को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मिला है।
राखी को बनाने के लिए 20-25 टीम लगी। पिछले 20 वषों से हम खजराना गणेश के लिए राखी बनाते आ रहे हैं। इसका आकार 40×40 इंच का है। ये बांधी जाने वाली सबसे बड़ी राखी है।खजराना गणेश जी की राखी को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मिला है: राखी बनाने वाले पुंडरिक पालरेचा, इंदौर, मध्य प्रदेश pic.twitter.com/UvfBQ5Xi4b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2022