Indore: अंबेडकर जयंती पर दबंगों ने दलित दूल्हे को राम मंदिर जाने से रोका, दलित बोले- हिंदू धर्म छोड़ अपनाएंगे दूसरा धर्म

Indore Betma Sanghvi Village Ram Mandir: इंदौर के बेटमा स्थित सांघवी गांव का मामला। गेट पर खड़े होकर दबंगों ने रोका रास्ता। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

Betama anghavi ram mandir Dalit dulha

बेटमा स्थित सांघवी गांव के राम मंदिर के बाहर एक घंटे तक दलित समाज की बारात को रोके रखा।

हाइलाइट्स

  • दलित समाज की बारात आते ही मंदिर के गेट पर खड़े हुए दबंग
  • पुलिस के आने पर दबंग पीछे हटे और मंदिर जाने का रास्ता छोड़ा
  • पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे के साथ इक्का—दुक्का को प्रवेश दिया

Indore Betma Sanghvi Village Ram Mandir: 14 अप्रैल, सोमवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) पर एक दलित दूल्हे (groom) को राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह में जाने से रोकने का मामला सामने आया है। दबंग मंदिर के गेट पर खड़े हो गए थे। जिससे गुस्साएं दलित (Dalit ) समाज के लोगों ने हिंदू धर्म (Hindu) छोड़कर अन्य धर्म अपनाने की चेतावनी दे डाली। हालांकि पुलिस (Police) के हस्तक्षेप के बाद दूल्हे को दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ और बारात आगे बढ़ा दी गई।

राम मंदिर के गेट पर खड़े हो गए दबंग

रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर (Indore) के बेटमा स्थित सांघवी गांव में 14 अप्रैल, सोमवार को अंकित बलाई की बारात निकाली गई। परम्परा के अनुसार बारात राम मंदिर पहुंची। यहां दूल्हा अंकित बारातियों के साथ दर्शन के लिए मंदिर की ओर बढ़ा। जहां कुछ दबंग मंदिर के गेट पर खड़े हो गए और उन्हें मंदिर में जाने से रोक दिया।

टीआई की समझाईश के बाद दबंगों ने छोड़ा रास्ता

दबंगों की दबंगई की शिकायत बलाई समाज के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद टीआई मीना कर्णावट मौके पर पहुंची और दबंगों को समझाईश देकर रास्ते से हटाया। जिसके बाद दूल्हे अंकित को उसके चाचा लखन के साथ मंदिर में प्रवेश दिया। मत्था टेकने के बाद बलाई समाज द्वारा बारात आगे ले जाई गई।

लोग बोले- हमसे हमेशा ऐसा भेदभाव किया जाता है

करीब एक घंटे तक बारात को मंदिर के बाहर रोके रखा। इस दौरान बलाई समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि हमसे हमेशा ऐसा ही भेदभाव किया जाता है। कुछ लोगों ने हिंदू धर्म छोड़ने की धमकी दी और अन्य धर्म अपनाने की चेतावनी दी।

एएसपी बोले- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई

ग्रामीण एएसपी रुपेश द्विवेदी के मुताबिक, सोशल मीडिया (social media) पर दलित दूल्हे को मंदिर में जाने से रोकने जैसी अफवाह फैलाई है, जो भ्रामक है। दूल्हे और उनके परिजन मंदिर में पूजन कर चुके है। बाद में शांतिपूर्वक तरीके से बारात भी निकाली गई है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhopal AIIMS: Patient के परिजन का junior डॉक्टर पर हमला, गला पकड़ा, चेहरे पर मारा, शर्ट फाड़ी और धमकाया, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article