Advertisment

Toy hub indore : 'TOY' हब बना इंदौर, जाने क्यों बना हब

इंदौर मेंखिलौना सेक्टर ने तेजी से ग्रोथ की है। 200 से अधिक खिलौना निमार्ण काम कर रही हैं। रोजाना 65 से 70 लाख खिलौनों का उत्पादन हो रहा है।

author-image
Bansal news
Toy hub indore : 'TOY' हब बना इंदौर, जाने क्यों बना हब

इंदौर। इंदौर अब तेजी से खिलौना निमार्ण के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही है। कोरोना काल के बाद इंदौर के खिलौना सेक्टर ने तेजी से ग्रोथ की है। इंदौर में इस समय 200 से अधिक खिलौना निमार्ण काम कर रही हैं। जहां पर रोजाना 65 से 70 लाख खिलौनों का उत्पादन हो रहा है। कोरोना के पहले यह उत्पादन 6 से 7 लाख प्रतिदिन था।

Advertisment

70 लाख खिलौने रोजाना हो रहा उत्पाद

मध्यप्रदेश टॉय मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के सचिव सचिन गुरेजा ने बताया कि कोरोना काल के बाद इंदौर के टॉय सेक्टर ने दुगुनी रफ्तार से ग्रोथ की है। कोरोना के पहले इंदौर में रोजाना 6 से 7 लाख खिलौना का निर्माण हो रहा था। लेकिन अब इंदौर की इकाइयां रोजाना 65 से 70 लाख खिलौने का उत्पादन रोजाना कर रही है।

लोगों को मिल रहा रोजगार

इंदौर में इस समय 200 से अधिक खिलौना निमार्ण इकाइयां काम कर रही है। जिसमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 35 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिल रहा है। वहीं इंदौर की खिलौना उत्पादन में 300 करोड़ रुपए की अनुमानित प्रोडक्शन वैल्यू है। गुरेजा ने आगे बताया कि पहले देश में 70 प्रतिशत टॉय चीन से तैयार होकर आते थे। लेकिन अब यह टॉय भारत में ही तैयार हो रहे हैं।

20 देशों में हो रहा एक्सपोर्ट

इंदौर इस समय कैंडी टॉय का हब है। इंदौर में सबसे ज्यादा प्रमोशनल और कैंडी टॉय बन रहे हैं, जो इंदौर से मुबंई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद सहित अन्य कुछ शहरों में जाते हैं। इन शहरों के साथ ही इंदौर में बने खिलौने 20 देशों में भी एक्सपोर्ट किए जा रहे हैं।

Advertisment

इन तीन कारणों से आगे बढ़ रहा इंदौर

खिलौना निमार्ण से जुड़े लोगों का कहना है कि इंदौर तीन कारणों से खिलौना निर्माण में आगे बढ़ रहा है। पहला कारण यह है कि केंद्र सरकार ने जब चाइना से इम्पोर्ट पर कई तरह के प्रतिबंध लगाना शुरू किए तो इंदौर के कन्फेक्शनरी उद्योग से जुड़े व्यापारियों ने चाइना से टेक्नोलॉजी लाकर खुद ही टॉय प्रोडक्शन शुरू कर दिया।

Adipurush Twitter Review: क्या आपने देख ली VFX से भरपूर रामायण, जानिए इसके ट्विटर रिएक्शन

दूसरा कारण यह है कि इंदौर में कच्चा माल और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी सभी सुविधा आसानी से उपलब्ध है। तीसरा कारण इंडस्ट्री को लेकर ईकोसिस्टम और सरकार की फ्रेंडली अप्रोच इंदौर के खिलौना निर्माण उद्योग को आगे बढ़ने में मदद कर रही है।

Advertisment

सरकार से मिल रहा है मदद

गुरेजा ने बताया कि मप्र सरकार ने टॉय इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए प्रति फैक्ट्री 200 वर्कर तक का प्रतिमाह 5 हजार रुपए तक का स्टायपेंड देने का निर्णय लिया है। वहीं प्रदेश में अगर कोई नई खिलौना फैक्ट्री लगाता है तो उसे 60 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। महिलाओं के लिए यह सब्सिडी 68 फीसदी है। सरकार और एमपीईबी खिलौना निर्माण इकाइयों को बिजली बिल पर 2 रुपए प्रति यूनिट सब्सिडी दे रही है।

यह भी पढ़े :

Shajapur News: “अभिमन्यु” तोड़ेगा कुरीतियों का चक्रव्यूह, इस ऑपरेशन की हुई शुरुआत

Kunal Khemu and Katrina Kaif: 10 वां जन्मदिन मना रहा एंड पिक्चर्स, डबल प्रीमियर वीकेण्ड में शामिल होगें ये सितारे

Advertisment

Bansal News Education Fair 2023 जबलपुर में 23 जून से होगा शुरू, छात्रों को मिलेगी फ्री करियर काउंसलिंग

Bansal News Education Fair 2023 जबलपुर में 23 जून से होगा शुरू, छात्रों को मिलेगी फ्री करियर काउंसलिंग

MP news Indore News एमपी न्यूज employment इंदौर न्यूज toy manufacturing रोजगार manufacturing government stops import from china TOY hub खिलौना निमार्ण
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें