इंदौर में तेज बारिश: रात में अचानक बदला मौसम और तेज हवाओं के साथ गिरा पानी, 17 दिन में 5 इंच बारिश

indore barish mausam update: इंदौर में मई के महीने में अब तक 5 इंच बारिश हो चुकी है। शनिवार रात तेज बारिश, बिजली गिरने और हवाओं के कारण कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई।

indore barish mausam update may 2025

हाइलाइट्स

  • इंदौर में अचानक तेज बारिश
  • तेज हवाओं के साथ गिरा पानी
  • इंदौर में 17 दिन में 5 इंच बारिश

indore barish mausam update: इंदौर में शनिवार रात करीब 10:30 बजे से अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं और जोरदार बिजली कड़की। इस दौरान कई क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई जिससे लोग परेशान नजर आए।

मई में रिकॉर्ड बारिश

इंदौर में इस बार मई महीने के पहले 17 दिनों में ही 5 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से काफी ज्यादा है। 2023 में पूरे मई में 3 इंच ही बारिश हुई थी, जबकि इस बार आधे महीने में ही उससे ज्यादा पानी बरस चुका है।

तापमान घटा, उमस बढ़ी

पिछले कुछ दिनों से इंदौर में दिन का तापमान 36 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड हो रहा है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम था। सुबह 8:30 बजे 27.4 डिग्री और शाम 5:30 बजे 36.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। हालांकि तापमान थोड़ा कम है, फिर भी उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है।

Temperature Indore

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने पहले ही तेज हवा और बारिश की संभावना जताई थी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, प्रदेश में तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ लाइन एक्टिव है, जिसके चलते मौसम में यह बदलाव हो रहा है। आने वाले दिनों में भी इंदौर में आंधी, बारिश और गर्मी का मिश्रण देखने को मिल सकता है।

इंदौर का रिकॉर्ड तापमान

आपको बता दें कि इंदौर में 31 मई 1994 को 46 डिग्री से ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया था। इस बार बारिश की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत तो है, लेकिन बढ़ती नमी और उमस ने लोगों की परेशानी फिर बढ़ा दी है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

एमपी में फिर ली मौसम ने करवट, भोपाल समेत इन जिलों में होगी बारिश! जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम?

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने अलग-अलग रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जहां दक्षिणी जिलों में भारी बारिश और गरज के साथ आंधी की चेतावनी (MP Weather Update) जारी की गई है, वहीं उत्तरी जिलों में लू का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों के लिए अलग-अलग चेतावनियां जारी की हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article