Indore pitai kand: पाकिस्तान से अल्तमस के लिंक, दोषियों को नहीं छोड़ेंगेः नरोत्तम मिश्रा

Indore pitai kand: पाकिस्तान से अल्तमस के लिंक, दोषियों को नहीं छोड़ेंगेः नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। प्रदेश में नीमच, उज्जैन, इंदौर, रीवा में हुई घटनाओं को लेकर सियासत गर्म है। कांग्रेस लगातार हो रही घटनाओं को लेकर भाजपा सरकार की घेराबंदी करने में लगी है। कांग्रेस के बयान को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को चूड़ी वाले की पिटाई कांड के बाद हुए प्रदर्शन को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि इंदौर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में शामिल और औवेसी की पार्टी से जुड़े आरोपी अल्तमस खान के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के भी सबूत मिले हैं।अल्तमस के पास से पुलिस को कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री मिली हैं, जिससे प्रदेश की शांति व्यवस्था को खतरा था।

प्रदेश की शांति भंग करने की कोशिश

प्रदेश की शांति भंग करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि जो भी प्रदेश की छबि को खराब करने का काम करेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। सरकार पूरे तरीके से सख्त है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद थाने का घेराव किया गया था। प्रदर्शन के बाद कई लोगों की पहचान की गई है। घेराव के दौरान लोगों ने अभद्रता भी की है। घेराव के दौरान इंदौर में अल्तमस नाम के लड़के को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

कांग्रेस ने बनाई कमेटी
नीमच की घटना पर कांग्रेस पार्टी ने एक कमेटी का गठन किया है। कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में 5 विधायकों की यह कमेटी नीमच के सिंगोली जाएगी और पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर अपनी रिपोर्ट कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विकृत मानसिकता वाले इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। नीमच, उज्जैन, रीवा मामलों में गिरफ्तारी की गई है। नीमच की घटना से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के साथ-साथ उनके घरों को भी ध्वस्त कर दिया गया है। गृहमंत्री ने कहा कि कोई भी मुजरिम बचेगा नहीं। गृहमंत्री ने निशाना साधते हुए कहा दतिया में अल्पसंख्यक पर हुए हमले के मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने कमेटी क्यों नहीं बनाई। ऐसे मामलों में कांग्रेस राजनीति कर रही है।

कमलनाथ ने किया ट्वीट
प्रदेश के अलग-अलग शहरों में घटना को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर हो रही है। नीमच की घटना को लेकर कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार को घेरने की कोशिश की है। कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि मध्य प्रदेश के इंदौर, देवास और अब उज्जैन के महिदपुर की घटना ये कौन लोग हैं, जो निरंतर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हमारी गंगा जमुनी की, भाईचारे की संस्कृति को कुछ लोग बिगाड़ने का काम कर रहे हैं? ऐसा लग रहा है कि किसी खास एजेंडे के तहत यह सब किया जा रहा है और सरकार मूकदर्शक बनकर सब देख रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article