बिजलपुर (राजेंद्र नगर) इलाके में स्थित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के आवास पर शुक्रवार देर रात करीब 2 से 4:30 बजे के बीच डकैती की कोशिश हुई. पुलिस और पड़ोसियों के अनुसार, पांच से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने सबसे पहले घर की बिजली काट दी, जिससे CCTV कैमरे बंद हो गए. इसके बाद उन्होंने पटवारी के कार्यालय को पूरी तरह खंगाला. हालांकि इस दौरान किसी प्रकार का कीमती सामान चोरी नहीं हुआ. इस वारदात में बदमाशों ने बिजली काट कर पहले सिक्योरिटी सिस्टम बंद किया. हालांकि ये बदमाश आस-पड़ोस में लगे CCTV कैमरों में कैद जरूर हो गए. बाद में ये बदमाश अन्य घरों में भी आते-जाते दिखे.