Indore ATM Hack. इंदौर से धोखाधड़ी का अनोखा मामला सामने आया है। इंदौर के दो बदमाशों ने एटीएम से फ्रॉड करने का नया तरीका निकला जिसे जानकर आपको भी अजीब लगेगा। इस तरीके से दो बदमाशों ने ATM से 4 लाख 99 हज़ार रुपए तक लूट लिए जिसके बाद पर्दा-फाश हुआ तो अधिकार भी हैरत में आ गए। बैंक को भी नहीं थी जानकारी कि बदमाशों ने बैंक से पैसे निकालें है।