हाइलाइट्स
- अमिताभ बच्चन कॉलर ट्यून से इमरजेंसी कॉल में देरी।
- सिंधिया बोले- अमिताभ बच्चन की आवाज से मैं भी परेशान।
- पूर्व विधायक गुप्ता ने की कॉलर ट्यून को लेकर शिकायत।
Amitabh Bachchan Caller Tune: साइबर जागरूकता के लिए फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कॉलर ट्यून से इमरजेंसी कॉल (Emergency call) लगने में देरी हो रही है। अब कई लोगों को यह कॉलर ट्यून खलने लगी है। यह आम लोगों से साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के लिए भी समस्या बन गई है। सिंधिया ने स्वीकार किया है कि मैं भी बच्चन की आवाज से परेशान हूं…
कॉलर ट्यून बंद करने की उठी मांग
दरअसल, साइबर धोखाधड़ी रोकने के लिए अमिताभ बच्चन की आवाज (Amitabh Bachchan caller tune) में कॉलर‑ट्यून की वजह से इमरजेंसी कॉलिंग में बाधा बनने की शिकायत उठी है। शुक्रवार को इंदौर पहुंचे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता (Sudarshan Gupta) ने ज्ञापन सौंपा और कहा कि “अमिताभ बच्चन की कॉलर ट्यून अब समस्या बन गई है।”
ज्ञापन में लिखा था कि सायबर फ्रॉड से बचने के लिए अमिताभ बच्चन की आवाज में जागरूकता कार्यक्रम के तहत मैसज चलाया जा रहा है, जो फोन करने पर सुनाई देती है। इससे जरूरी कॉल लगने में बहुत देरी होती है। जब सुदर्शन गुप्ता ने यह बात रखी तो ज्योतिरादित्य सिंधिया भी चौंक गए। सिंधिया भी बोल पड़े कि हां यह सही बात है मैं भी बच्चन की आवाज वाली कॉलर ट्यून से परेशान हूं।
कॉलर ट्यून के कारण फोन लगाने में देरी
एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात कर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने बताया कि इमरजेंसी में फोन लगाने पर अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती है। खासकर बुजुर्गों, मरीजों और व्यापारियों को कॉलर ट्यून से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कॉलर ट्यून बजने के कारण कॉल लगाने में बार-बार दिक्कत होती है। इससे कॉल डायलिंग में देरी, कॉल ड्रॉप और कनेक्टिविटी की समस्याएं सामने आ रही हैं। कई बार फोन काटकर दोबारा लगाना होता है। इमरजेंसी होने पर कई बार सामने वाले व्यक्ति से बात नहीं हो पाती है। नेटवर्क फेल्योर जैसी समस्याएं बढ़ी हैं।
वैकल्पिक समाधान का दिया सुझाव
पूर्व विधायक गुप्ता ने कहा कि डिजिटल फ्रॉड जैसे विषयों पर जनजागरूकता बहुत जरूरी है, लेकिन मोबाइल कॉल के समय इसे बाधा न बनने दिया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि कॉलर ट्यून के स्थान पर वैकल्पिक माध्यमों जैसे SMS, सोशल मीडिया, टीवी, रेडियो आदि के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाए।
सिंधिया बोले- जल्द मिलेगा समाधान
सिंधिया ने कहा कि “हां, यह सही बात है। मैं भी इससे बहुत परेशान हूं। कई बार अर्जेंट कॉल करने में यह ट्यून बाधा बनती है। मैं इस पर तुरंत कार्रवाई करूंगा।” आपकी मांग सही है। मैं तुरंत इस पर कार्रवाई करूंगा l मंत्री सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश देने की बात कही और भरोसा दिलाया कि वे तकनीकी समाधान की दिशा में कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि यह शिकायत पहले भी कई उपभोक्ताओं से आई है, इसलिए इसे गंभीरता से लिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें… 1 लाख नकली के बदले 30 हजार असली नोट, यहां चल रही थी जाली करेंसी छापने की फैक्ट्री
ज्ञापन पर साइन करने का दिलचस्प वाकया
जब सिंधिया को ज्ञापन पढ़ने के बाद पर साइन करना था, तो वहां कोई टेबल नहीं थी। ऐसे में उन्होंने गुप्ता से कहा, “पीछे घूम जाइए।” और फिर उन्होंने उनकी पीठ पर ही पत्र रखकर साइन कर दिया। यह दृश्य देख वहां मौजूद सभी नेताओं और लोगों की हंसी छूट गई।
फोन लगाने पर यह सुनाई देता है संदेश
केंद्र सरकार देशभर में साइबर धोखाधड़ी को रोकने और लोगों को सतर्क करने के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत मोबाइल पर कॉल करने से पहले फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज में एक ऑडियो संदेश (कॉलर ट्यून) सुनाई देता है, जिसमें उपयोगकर्ताओं को चेतावनी दी जाती है कि वे किसी अजनबी के साथ अपना ओटीपी, बैंक खाता नंबर या निजी जानकारी साझा न करें। इस पहल का उद्देश्य डिजिटल फ्रॉड से जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
उस मैसेज में कहा जाता है कि – देश में हर दिन 6 हजार से भी अधिक लोग सायबर अपाराधियों के हाथों करोड़ों रुपए गंवा रहे हैं। देखिए किसी को पैसे दोगुने करने की जल्दी होती है। तो कोई जो है अनजाने नंबरों से आए हुए वीडियो कॉल को झट से उठा लेते हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Nursing Colleges Verification: एमपी में नर्सिंग कॉलेजों की होगी सख्त जांच, 30 जून तक फिजिकल वेरिफिकेशन अनिवार्य
मध्य प्रदेश में नर्सिंग शिक्षा में सुधार के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। 30 जून 2025 तक सभी नए और संदिग्ध नर्सिंग कॉलेजों का फिजिकल सत्यापन होगा। फर्जी कॉलेजों और CBI जांच में अपात्र पाए गए संस्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। निरीक्षण के लिए संयुक्त टीमों का गठन किया जाएगा, जो प्रत्येक संस्थान का मूल्यांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…