INDORE AIRPORT: बिना टिकट एयरपोर्ट पर पहुंची महिला , CISF जवानों से बोलीं, राहुल गांधी से करने जा रही हूं शादी

Indore Airport: बिना टिकट एयरपोर्ट पर पहुंची महिला , CISF जवानों से बोलीं, राहुल गांधी से करने जा रही हूं शादी

INDORE AIRPORT

इंदौर। देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ( INDORE AIRPORT ) पर उस वक्त अजीबो.गरीब स्थिति बन गई जब एक महिला एयरपोर्ट पर तैनात CISF जवानों से बिना टिकट अंदर जानेे को लेकर हंगामा करने लगी। इतना ही महिला मेन गेट तक पहुंच गई और अंदर जाने की जिद करने लगी। जब अंदर जाने से CISF  जवानों उसे रोका तो वह जांच अधिकारियों को रौब दिखाते हुए खुद को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी Rahul Gandhi से शादी करने जा रही हूं। जब CISF जवानों ने उसकी बात नहीं सुनी तो वह कहने लगी राहुल उससे मिलने नहीं आता। इसलिए वह उससे शादी करने जा रही है। जब मेरी शादी हो जाएगी तो फिर तुम सब मुझे सैल्यूट करते नजर आओगे।

पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर महिला के द्वारा किए गए इस हंगामें की जानकारी CISF  ने पुलिस को दी। पुलिस ने महिला के परिजनों को इस बारे में बताया। जानकारी मिलने के बाद परदेशीपुरा क्षेत्र में रहने वाले महिला के परिजन उसे लेने पहुंचे। परिजनों ने बताया कि महिला विक्षिप्त है, उसे कभी.कभी दौरे पड़ते हैं तो इस तरह की हरकतें करने लगती है। पुलिस ने महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password