INDORE: मध्य प्रदेश के इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में एक यात्री बस 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं 40 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में 10 लोगों की हालत ज्यादा गंभीर कही जा रही है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू कर दिया है।जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुई बस इंदौर से खंडवा जा रही थी। सिमरोल थाना क्षेत्र के भैरव घाट पर बस अनियंत्रित हो गई, जिससे संतुलन खोने के बाद बस पलट गई और 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। घटना होते ही चीख-पुकार मच गई। बस में 50 से 60 यात्री मौजूद थे, जिनमें पांच यात्रियों की बस के नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं 40 यात्री घायल हो गए। इनमें दस की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों की मदद से बस के नीचे दबे लोगों को निकाला जा रहा है। घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। घायल यात्रियों को खाई से निकालकर ऊपर लाने की कोशिश की जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही तत्काल 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई है। घायलों को आसपास के अस्पताल भेजा जा रहा है।
इंदौर– सिमरोल थाना इलाके में भीषण सड़क हादसे हादसे में कई लोगो के हताहत होने की खबर#Indore #इंदौर #IndoreAccident #IndoreBusAccident #इंदौरबसहादसा@JansamparkMP
@dcpindore_zone2
@ChouhanShivraj
@KailashOnline
@tulsi_silawat pic.twitter.com/xPKpZ4kBuP— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 23, 2022