इंदौर: सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मियो सहित तीन लोगों(INDORE 3 POLICE MAN DEATH) की हुई मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि 15 वीं बटालियन में पदस्थ दो पुलिसकर्मी अपने एक दोस्त के साथ बीती रात कार से घूमने जा रहे थे।अचानक सिमरोल और कनाड गाँव के बीच तेज रफ्तार आयसर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।हादसे में तीनो की मौके पर ही मौत हो गई।सिमरोल पुलिस ने मर्ग कायम कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।मृतकों की पहचान आरक्षक कुलदीप पिता राधेश्याम 28 साल निवासी 15 वी बटालियन इंदौर, आरक्षक धर्मेंद्र पिता महेश 28 निवासी 15 वी बटालियन मूल निवासी बालाघाट और विनोद पिता भीकाराम 32 वर्ष निवासी कन्नौद है।INDORE MAN DEATH