Indor Robbery Case: लूट में शामिल बिल्डिंग का नौकर, 9 लोगों में 4 हुए गिरफ्तार

Indore Robbery Case: लूट में शामिल बिल्डिंग का नौकर, 9 लोगों में 4 हुए गिरफ्तार

इंदौर। शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक इंजीनियर के घर में डकैती की घटना सामने आई है। कालोनी के एक पुराने नौकर के उपर शक किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नौकर ने कुछ दिन पहले ही अपने गांव जाकर अपने दोस्तो रिश्तेदारो में इस बात का जिक्र किया था कि हमारी कॉलोनी में रहने वाले इंजीनियर के घर काफी धन-दौलत है। इसके बाद ही उसके गांव के कुछ लोगों ने मिलकर इंजीनियर के यहां चोरी कर लूट-पाट की योजना बनाई। लूट-पाट में शामिल 9 लोगों में से पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।
5 अन्य लोग भी इस लुट-पाट में शामिल।

पुलिस के जानकारी के अनुसार

राजेंद्र नगर के ओमेक्स हिल्स में इंजीनियर गौरव त्यागी के यहां चार लोगो ने ख़ुद कबूल किया है कि इनके साथ 5 अन्य लोग भी इस लुट-पाट में शामिल थे जो अभी फरार है। पुलिस द्वारा खंगाले गए कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से साफ हुआ कि इंजीनियर के घर के कुछ ही दूर एक निर्माणाधीन इमारत में काम करने वाले नौकर से मिलता जुलता एक चेहरा फुटेज में नजर आ रहा है। नौकर के घर के पते के बारे में जानकारी निकाली गई। मिली जानकारी के बाद पुलिस जब उस नौकर के गांव पहुंची तो वह वहां उसके रिश्तेदारों के ठिकानों पर पकड़ा गया। पुलिस ने नौकर सहित करीब 10 को लोगों हिरासत में लिया और पुछताछ की, तो नौकर ने पूरी बात कबूल की।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password