Indoneshia Earthquake: अचानक 5.6 तीव्रता के साथ आया भयंकर भूकंप ! 44 लोगों की मौत, 300 लोग हुए घायल

Indoneshia Earthquake: अचानक 5.6 तीव्रता के साथ आया भयंकर भूकंप ! 44 लोगों की मौत, 300 लोग हुए घायल

इंडोनेशिया।Indoneshia Earthquake इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज सोमवार को 5.6 तीव्रता के साथ इतना भयंकर भूंकप आया कि, झटके में कई इमारते गिर गए तो वहीं पर इस बड़े झटके में 44 लोगों के मारे जाने की खबर मिली है।

जाने क्या है पूरी खबर

आपको बताते चलें कि, राजधानी जकार्ता समेत आसपास के इलाकों में लोग दहशत में बाहर निकल आए। बताते चलें कि, भूकंप का एपी सेंटर जावा के सियांजुर में था। जहां पर अधिकारी ने बताया कि एक ही अस्पताल में 20 लोगों की मौत हुई है। इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि मरनेवालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

Image

इमारतें और कई कारें हुई क्षतिग्रस्त

आपको बताते चलें कि, इस भूकंप की घटना में वीडियो वायरल हो रहे है जिसमें घटना का नजारा नजर आ रहा है जिसमें टूटी हुई इमारतें, मलबा और क्षतिग्रस्त कारें नजर आ रही हैं। वहीं पर पुलिस के हवाले से खबर मिल रही है कि, भी हम केवल इतना कह सकते हैं कि हमने एक महिला और एक बच्चे को बचाया है। एक की मौत हो गई। हम लोगों से अपील करते हैं कि वो फिलहाल अपनी इमारतों से बाहर रहें, क्योंकि आफ्टर शॉक्स की आशंका है।

[video width="480" height="848" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/xQiCNcFOeFRJwHvT.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article