टेक्सास के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 18 छात्रों समेत 21 लोगों की मौत , राष्ट्रपति बाइडेन ने कहीं ये बात

Indiscriminate firing in Texas school, 21 people including 18 students died, President Biden said this

टेक्सास के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 18 छात्रों समेत 21 लोगों की मौत , राष्ट्रपति बाइडेन ने कहीं ये बात

अमेरिका के टेक्सास से बड़ी खबर आ रही जहां एक 18 वर्षीय लड़के टेक्सास से स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग कर दी उसके बाद स्कूल में हड़कंम्प मच गया। हमले में 21 लोगों की मौत हो गई और जबकि कुछ स्कूली छात्र ,टीचर स्टाफ ,और कुछ पुलिस कर्मी घायल भी हुए है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में 18 छात्र और 3 टीचर है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहीं ये बात

एक राष्ट्र के रूप में हमें पूछना होगा कि भगवान के नाम पर हम कब बंदूक की लॉबी के खिलाफ खड़े होंगे और हमें क्या करने की जरूरत है?माता-पिता अपने बच्चों को फिर कभी नहीं देखे पाएंगे ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article