Indira Gandhi Old Age Pension Scheme: मध्यप्रदेश में बुजुर्गों को बड़ा झटका लगा है। जहां सरकार ने बुजुर्गों को दी जाने वाली पेंशन स्कीम के तहत दी जाने वाली पेंशन को बंद कर दिया है। यानी इसके बाद अब इन्हें हर महीने की राशि नहीं मिलेगी। इसके पीछे क्या बड़ी वजह है।
MP Pension Scheme: MP में एक लाख बुजुर्गों को हर महीने मिलने वाली 600 रुपये की पेंशन हुई बंद #mppensionyojana #pension #mpnews #madhyapradeshnews #elders #IndiraGandhi #oldpensionscheme #breakingnews pic.twitter.com/cVGoxhXQtw
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 19, 2024
सरकार ने इन बुजुर्गों की बंद की स्कीम
आपको बता दें मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में इंदिरा गांधी ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत मिलने वाली पेंशन को लेकर एक आदेश जारी किया है।
जिसमें बताया गया है कि इंदिरा गांधी ओल्ड पेंशन स्कीम में 1 लाख बुजुर्गों द्वारा आधार कार्ड अपडेट नहीं किए जाने पर उनकी पेंशन बंद कर दी गई है। पेंशन के आधार पर जीवन यापन कर रहे बुजुर्गों पर अब संकट खड़ा हो गया है।
हर माह मिलते हैं इतने रुपए
आपको बता दें इस इंदिरा गांधी ओल्ड पेंशन स्कीम में वृद्धों को हर महीने 600 रुपए दिए जाते हैं।
इसे लेकर मध्य प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय विभाग ने इंदिरा पेंशन स्कीम के एक लाख लाभार्थियों की प्रोफाइल अपडेट की, जिसमें एक लाख लोगों को अपात्र बताया गया है।
इंदिरा गांधी ओल्ड पेंशन स्कीम
आपको बता दें इंदिरा गांधी ओल्ड पेंशन स्कीम में अभी तक बुजुर्गों को आयु की पुष्टि के लिए आय प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड और तीन फोटो के आधार पर ही पेंशन मिल जाती थी।
लेकिन जब इनकी प्रोफाइल को अपडेट किया गया है तो आधार कार्ड के आधार प्रोफाइल अपडेट नहीं पाई गई है। जिसमें एक लाख बुजुर्ग अपात्र पाए गए हैं।
अब करना होगा ये काम
जानकारी के अनुसार जो भी वृद्ध इस स्कीम में अपात्र पाए गए हैं उन्हें अब आधार कार्ड के साथ फिर से आवेदन पत्र देना होगा। अगर इनकी पात्रता सिद्ध होती है तो इन्हें एक बार फिर से पेंशन शुरू कर दी जाएगी। इन बुजुर्गों का नाम, आयु, लिंग और पता उनके आधार कार्ड में दी गई जानकारी के अनुसार मेच होना चाहिए।
क्या है इंदिरा गांधी गोल्ड पेंशन स्कीम
आपको बता दें बुजुर्गों को आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए भारत सरकार की ये स्कीम है। इंदिरा गांधी ओल्ड एज पेंशन स्कीम गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले बुजुर्गों को आर्थिक सहायता देती है। इसमें 60+ के गरीब बुजुर्ग पात्र होते हैं। जिसमें हर महीने 600 रुपए दिए जाते हैं।