Indira Gandhi Hospital : इंदिरा गांधी हॉस्पिटल पहुंचे विधायक आरिफ मसूद, महिलाओं के बुर्खा वाले मामले में दिया जवाब

Indira Gandhi Hospital : इंदिरा गांधी हॉस्पिटल पहुंचे विधायक आरिफ मसूद, महिलाओं के बुर्खा वाले मामले में दिया जवाब indira-gandhi-hospital-mla-arif-masood-reached-indira-gandhi-hospital-replied-on-the-matter-of-women-taking-off-their-burqa-and-entering-pd

Indira Gandhi Hospital : इंदिरा गांधी हॉस्पिटल पहुंचे विधायक आरिफ मसूद, महिलाओं के बुर्खा वाले मामले में दिया जवाब

भोपाल। विधायक आरिफ मसूद आज Indira Gandhi Hospital दोपहर में अचानक इंदिरा गांधी हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होेंने बताया कि बच्चों को इंजेक्शन लगाते समय इंदिरा गांधी हॉस्पिटल की नर्स द्वारा मुस्लिम महिलाओं का बुर्खा उतार कर प्रवेश कराने की कहने वाली नर्स के विवादित कार्य पर इंदिरा गांधी अस्पताल के अधीक्षक गुप्ता पूरी घटना की जानकारी ली। अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि उनके स्टाफ द्वारा इस तरह की कोई बात नहीं कही गई। एक महिला से बुर्खा उतरने के लिए सिर्फ इस लिए कहा गया कि उनके बुर्खा से स्मेल आ रही थी। स्मेल की वजह से इनफेंकशन न फैले इस लिए कहा गया था। विधायक आरिफ मसूद ने अस्पताल के अधीक्षक कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटना नहीं की जाए जिससे कि लोगों में भ्रम की स्थिति निर्मित हो।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/02/indira-hospital.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article