Indira Gandhi: देश की एक मात्र महिला प्रधानमंत्री का जन्मदिन आज, पीएम ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Indira Gandhi: देश की एक मात्र महिला प्रधानमंत्री का जन्मदिन आज, पीएम ने अर्पित की श्रद्धांजलि Indira Gandhi: Birthday of the only woman Prime Minister of the country today, PM paid tribute

Mahatma Gandhi Birthday: पीएम मोदी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती के अवसर पर मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’

देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री

इंदिरा गांधी भारत की राजनीति में एक ऐसा नाम है, जिनका व्यक्तित्व और कृतित्व सदा चर्चा में रहा। देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने ऐसे कई फैसले लिए कि मोरारजी देसाई द्वारा ‘‘गूंगी गुड़िया’’ कही गई इंदिरा ‘आयरन लेडी’ के तौर पर उभरी।

जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू के यहां 19 नवंबर,1917 को जन्मी कन्या को उसके दादा मोतीलाल नेहरू ने इंदिरा नाम दिया और पिता ने उसके सलोने रूप के कारण उसमें प्रियदर्शिनी भी जोड़ दिया। फौलादी हौसले वाली इंदिरा गांधी ने लगातार तीन बार और कुल चार बार देश की बागडोर संभाली और वह देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं। सियासत की माहिर इंदिरा के कुड फैसले विवादित भी रहे।

प्रधानमंत्री के रूप में उनकी सिफारिश पर देश में लगाए गए आपातकाल को उन्हीं फैसलों में गिना जाता हैं, जिसकी वजह से उन्हें अपनी सत्ता से भी हाथ धोना पड़ा और एक अन्य विवादित फैसला उनकी मौत की वजह बना। जून 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सैन्य कार्रवाई की कीमत उन्हें अपने सिख अंगरक्षकों के हाथों जान गंवाकर चुकानी पड़ी। 1

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article