Indigo: कंपनी ने शुरू की प्राथमिकता आधार पर बोर्डिंग सुविधा, यात्रियों को लंबी कतारों से बचने में करेगी मदद...

Indigo: कंपनी ने शुरू की प्राथमिकता आधार पर बोर्डिंग सुविधा, यात्रियों को लंबी कतारों से बचने में करेगी मदद...

नई दिल्ली। विमानन कंपनी इंडिगो Indigo ने हवाई अड्डों में बोर्डिंग गेटों पर लंबी कतारों से यात्रियों को बचाने के लिए प्राथमिकता वाली बोर्डिंग सुविधा शुरू की है। इंडिगो ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘ग्राहक बुकिंग प्रक्रिया के दौरान इंडिगो की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या ग्राहक सेवा पर फोन कर इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक केवल 400 रुपये प्रति उड़ान के शुल्क पर माय बुकिंग्स पोर्टल के जरिये बाद के लिए भी इस सुविधा को बुक कर सकते हैं।’’

देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी Indigo ने कहा कि शुरुआत में यह सुविधा प्रमुख शहरों के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि बाद इसे पूरे घरेलू उड़ान नेटवर्क के लिए चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। कंपनी ने कहा, ‘‘यह विकल्प पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रति उड़ान के लिए सीमित संख्या में यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा।’’

इंडिगो Indigo के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि विमानन कंपनी हमेशा अपने ग्राहकों के लिए यात्रा के अनुभव को बेहतर करने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता आधार पर बोर्डिंग से न केवल ग्राहकों को बोर्डिंग गेट पर समय बचाने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे परिवारों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आराम भी सुनिश्चित होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article