Indigo New Flights: यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब पुणे से शुरू हुई इस शहर के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट

Indigo New Flights: यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब पुणे से शुरू हुई इस शहर के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट Indigo New Flights: Good news for passengers! Now non stop flight for this city started from Pune

Jyotiraditya M. Scindia: बरेली से मुंबई के लिए आज से शुरू हुई नियमित उड़ान, सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुवाहाटी और पुणे के बीच इंडिगो की दैनिक उड़ान का उद्घाटन किया। विमान कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में बताया गया है कि दैनिक उड़ान का उद्धाटन बुधवार की शाम को किया गया। यह गुवाहाटी से रात 10 बजकर 40 मिनट पर रवाना हुई और देर रात सवा दो बजे पुणे हवाई अड्डे पहुंची।

उसमें बताया गया है कि वापसी की उड़ान देर रात दो बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई और बृहस्पतिवार को सुबह छह बजकर पांच मिनट पर गुवाहाटी हवाई अड्डे पर उतरी। कंपनी ने कहा कि वह फिलहाल गुवाहाटी, सिलचर, डिब्रूगढ़ और जोरहाट सहित असम के चार शहरों से 500 से अधिक साप्ताहिक उड़ानें संचालित कर है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article