Indigo Flight: लखनऊ जा रहे भारतीय विमान में यात्री की मौत, पाकिस्तान में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

image source- IndiGo6E
कराची। भारतीय विमानन कंपनी इंडिगो की फ्लाइट (Indigo Flight) को आज पाकिस्तान के कराची शहर में इमरजेंसी लैंडिंग (IndiGo flight emergency landing in Karachi) करनी पड़ी. एक यात्री की मेडिकल इमरजेंसी के बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई थी, लेकिन इसके बावजूद यात्री को बचाया नहीं जा सका। उड़ान के दौरान यात्री की तबीयत खराब होने के बाद पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग के लिए कराची एयरपोर्ट से अनुमति मांगी थी।
IndiGo flight 6E 1412 from Sharjah to Lucknow was diverted to Karachi due to a medical emergency. Unfortunately, the passenger could not be revived and was declared dead on arrival by the airport medical team: IndiGo
— ANI (@ANI) March 2, 2021
एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम ने यात्री को मृत घोषित कर दिया
यात्री की मौत पर इंडिगो ने कहा है कि शारजाह से (Indigo Flight)लखनऊ जा रहे विमान में मेडिकल इमरजेंसी के बाद उसे कराची के लिए डायवर्ट किया गया था। दुर्भाग्यवश यात्री को बचाया नहीं जा सका और एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इस विमान को पहले अहमदाबाद जाना था, वहां से इसे फिर लखनऊ जाना था।