Indigo Flight: इंडिगो की उड़ानों से जुड़ने वाला कानपुर बना देश का 71वां शहर, शुरू हुईं छह नई उड़ानें

Indigo Flight: इंडिगो की उड़ानों से जुड़ने वाला कानपुर बना देश का 71वां शहर, शुरू हुईं छह नई उड़ानें Indigo Flight: Kanpur becomes the 71st city of the country to be connected with Indigo flights, six new flights started

Indigo Flight: इंडिगो की उड़ानों से जुड़ने वाला कानपुर बना देश का 71वां शहर, शुरू हुईं छह नई उड़ानें

नई दिल्ली। इंडिगो ने कानपुर को मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से जोड़ने के लिए सोमवार को छह नई उड़ानें शुरू कीं। एयरलाइन ने कहा कि रविवार को छोड़कर इन उड़ानों का परिचालन सप्ताह के सभी दिन होगा। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को इन उड़ानों को झंडी दिखाकर रवाना किया। बयान में कहा गया है कि इंडिगो की उड़ानों से जुड़ने वाला कानपुर देश का 71वां शहर है। इंडिगो के मुख्य रणनीति एवं राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, ‘‘इन नए मार्गों से उत्तर भारत के एक महत्वपूर्ण वित्तीय और औद्योगिक केंद्र को शेष भारत के साथ जोड़ा जा सकेगा।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article