/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/indigo-airlines.jpg)
नई दिल्ली। सर्दी का मौसम Indigo Airline शुरू हो गया है। ऐसे में अगर आप भी किफायती कीमत पर हवाई सफर का आनंद लेना चाहते हैं। तो तैयार हो जाएं। जी हां इंडिगो एयरलाइंस कुछ शानदार आफर लेकर आया है। जिसमें आपको देश की सबसे खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका एयरलाइन आपको देगा। जिसमें सबसे सस्ते किराए की शुरुआत 1400 रुपए से शुरू हो रही है।
आप भी जान लें इन खास ऑफर्स में रूट और किराया किस तरह होगा। इंडिगो एयरलाइंस ने कई रूट्स पर नई डायरेक्ट फ्लाइट्स की घोषणा कर दी है। इंडिगो ने पहले ही 2 नवंबर को शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच डॉयरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत कर दी थी। जिसका शुरुआती किराया 1400 रुपये है। सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है।
भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां सर्दियों में घूमने का मजा ही कुछ और है। हो सकता है आप भी इन सर्दियों में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हों। लेकिन इस दौरान एक ही परेशानी सामने आती है वो है डायरेक्ट फ्लाइट की। लेकिन अब आपके पास एक शानदार मौका है। इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने कई रूट्स पर नई डायरेक्ट फ्लाइट्स की घोषणा कर दी है। इसी के साथ इंडिगो के मुताबिक यात्रियों के लिए पॉइंट टू पॉइंट कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में कदम है।
ट्विटर पर दी जानकारी —
दरअसल इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। जिसके अनुसार हमारी नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स से भारत के छिपे हुए रत्नों को एक्सप्लोर करें। साथ ही शुरुआती किराए के साथ जिन रूट्स पर डायरेक्ट फ्लाइट्स चलाई जा रही है। उनकी जानकारी भी दी गई है। आप चाहें तो वहां से भी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा ट्वीट में एक लिंक https://bit.ly/3CWaoAd दिया गया है, जिससे आप डायरेक्ट जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।
सिर्फ 1400 रुपये में हवाई यात्रा
आपको बता दें इसके पहले इंडिगो एयरलाइंस ने नवंबर की 2 तारीख से ही शिलांग और डिब्रूगढ़ (Shillong to Dibrugarh) के बीच डॉयरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत की है। जिसका शुरुआती किराया 1400 रुपये है। बता दें इंडिगो की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर जाकर भी टिकट की बुकिंग की जा सकती है।
इसके लिए आपको इन डायरेक्ट फ्लाइट्स का रूट डालकर, जाने वाले दिन की डेट डालनी होगी। साथ ही साथ पूछी गई सभी जानकारी भर कर सर्च करना होगा। जिसके बाद आप अपने हिसाब से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। कुछ रुट्स पर पहले से ही डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत हो चुकी है। यह रही रुट्स और किराया।
ये है रूट्स और किराया
1. जम्मू से लेह – 1854 रुपये
2. लेह से जम्मू – 2946 रुपये
3. इंदौर से जोधपुर – 2695 रुपये
4. जोधपुर से इंदौर – 2735 रुपये
5. प्रयागराज से इंदौर – 3429 रुपये
6. इंदौर से प्रयागराज – 3637 रुपये
7. लखनऊ से नागपुर – 3473 रुपये
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us